पीरखाना से निकाली भव्य शोभायात्रा, 12 को सजेंगे दीवान

0
75

हनुमानगढ़। श्री पीरखाना मंदिर श्री साईं कॉलोनी चक ज्वाला सिंह वाला हनुमानगढ़ जंक्शन के छठा शुभ सालाना दीवान का आगाज रविवार को भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। दोपहर 3 बजे विधायक गणेशराज बंसल, नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां, फूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संतराम जिंदल, अग्रवाल समाज समिति सचिव अमरनाथ सिंगला, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पारस गर्ग, गद्दीदार बाबा सुरेश कुमार गोयल, मदन लाल गर्ग सहित समस्त पदाधिकारियों द्वारा बाबा की ज्योत की भव्य शोभायात्रा को विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभा यात्रा श्री पीरखाना मंदिर साईं बाबा कॉलोनी से ढोल नगाड़ा के साथ शुरू होकर शहर के मुख्य मुख्य मार्गाे से होती हुई जंक्शन गंगानगर रोड स्थित नहर पहुंची जिसके पश्चात पुनः श्री पीरखाना मंदिर में शोभायात्रा का समापन हुआ।

शोभायात्रा में सबसे आगे श्रद्धालु डीजे पर भजनों की धुन पर रंग गुलाल के साथ नाचते झूमते नजर आए, पीछे पीछे दुपहिया वाहन और उससे पीछे कारे शोभायात्रा में शामिल हुई। श्री गद्दीदार बाबा सुरेश कुमार गोयल ने बताया कि 12 सितंबर 2024 को भव्य शुभ सलाना दीवान का आयोजन होगा जिसमें प्रातः रोजे स्नान और चादर चढ़ाई जाएगी एवं शाम को 7 बजे दीवान सजेगे। जिसके पश्चात विशाल भंडारा लगेगा। उन्होंने बताया कि उक्त सलाना दीवान में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा से श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचेंगे। इस मौके पर सुशील कुमार, संदीप गोयल, फतेहगढ़ पीरखाना अध्यक्ष संदीप बराड़, सतपाल, मदनलाल, यादविन्द्र सिंह सेखा, इकबाल सिंह, दीपक, बोहन सिंह, हेमराज, संजय सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे। मंच संचालन पारस गर्ग ने किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।