हनुमानगढ़। 62वें गृह रक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सेवा सप्ताह की शुरुआत जन जागृति रैली से की गई। इस आयोजन का शुभारंभ जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में जिला न्यायाधीश अमित कड़वासरा, प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय ओर डॉ आदित्य चावला भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन गृह रक्षा विभाग द्वारा किया गया, जिसमें विभाग की समादेष्टा प्रियंका कड़वासरा ने गृह रक्षा विभाग की भूमिका और इसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि गृह रक्षा जवान समाज सेवा और सुरक्षा के कार्य में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने गृह रक्षा जवानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये जवान निष्काम सेवा का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि इनकी तत्परता और अनुशासन समाज के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने उपस्थित जवानों को उनके कर्तव्यों को समर्पित भाव से निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।