राष्ट्रीय मेघवाल समाज महासंघ के शपथ ग्रहण एवं स्नेह मिलन समारोह का भव्य आयोजन

0
17

हनुमानगढ़। न्यू सिविल लाइन सामुदायिक भवन, हनुमानगढ़ में राष्ट्रीय मेघवाल समाज महासंघ की जिला कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के संगठन को और मजबूत बनाना और समाजहित में सक्रिय कार्यों के लिए नई दिशा प्रदान करना था। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पीलीबंगा के लोकप्रिय विधायक श्री विनोद गोठवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रूपाराम धनदेव ने की। विशिष्ट अतिथियों में जिला प्रमुख श्रीमती कविता मेघवाल, इंजीनियर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष श्री हजारी राम मेहरड़ा और हनुमानगढ़ के जिला अध्यक्ष श्री मोहनलाल इंदलिया शामिल थे। अतिथियों का पारंपरिक रूप से साफा पहनाकर और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रूपाराम धनदेव ने हनुमानगढ़ जिले की नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री मोहनलाल इंदलिया और उनकी टीम को शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने समाज को एकजुट करने और महासंघ के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सक्रियता से कार्य करने का आह्वान किया। अपने संबोधन में उन्होंने समाज की उन्नति के लिए संगठित प्रयासों पर जोर दिया। विधायक श्री विनोद गोठवाल ने समाज के लिए अपने तन, मन और धन से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने वर्तमान समय में समाज को एकजुट रहने और चुनौतियों का डटकर सामना करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने समाज के सामने मौजूद समस्याओं और उनके समाधान के लिए जागरूक रहने की अपील की। जिला प्रमुख श्रीमती कविता मेघवाल ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने समाज के विकास के लिए सभी सदस्यों को मिलकर कार्य करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में जिले की विभिन्न तहसीलों से मेघवाल समाज के सैकड़ों गणमान्य नागरिक शामिल हुए। प्रमुख उपस्थितजनों में श्री रामकिशोर सर्वा, सुरजाराम पंवार, सुल्तान सिंह घोटड़, भगवानराम, रति राम, हनुमान सुढा, हंसराज किलानिया, बृजलाल, मुंशीराम, राजाराम लाखटिया, बृजलाल चौहान, श्योपत शीला, रणजीत सर्वा, अमी चंद सांव, सुमेर सिंह, दौलतराम कालवा, रामप्रताप भरनावा, रामकिशन भाटिया, सुरजाराम शीला, कप्तान सिंह, रामेश्वर सरपंच और हेतराम इंदलिया प्रमुख थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज के विकास, एकजुटता और युवाओं को जागरूक करने पर चर्चा हुई। सभी वक्ताओं ने समाज में शिक्षा, समानता और सामाजिक चेतना के महत्व को रेखांकित किया। इस आयोजन ने मेघवाल समाज को नई ऊर्जा और दिशा देने का कार्य किया। हनुमानगढ़ जिले में हुए इस आयोजन ने समाज को एकजुटता और समर्पण के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। समारोह का सफल आयोजन सभी उपस्थितजनों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बन गया।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।