जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह 2024 का भव्य आयोजन

24

हनुमानगढ़। आज दिनांक 19 मार्च 2025 को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, हनुमानगढ़ टाउन में जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह 2024 का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री पन्नालाल कडेला ने की, जबकि कार्यक्रम की संयोजक जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) श्रीमती सीमा भल्ला रहीं। इस अवसर पर भाजपा नेता श्री अमित साहू, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री देवेन्द्र पारीक, भाजपा जिला महामंत्री श्री विकास गुप्ता तथा भाजपा नेता श्रीमती गुलाब सिंवर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह के दौरान समाज के विभिन्न भामाशाहों एवं प्रेरकों को प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस वर्ष अनेक भामाशाहों ने विभिन्न राजकीय विद्यालयों में शिक्षा एवं बुनियादी सुविधाओं के विकास हेतु महत्वपूर्ण आर्थिक योगदान दिया। इनमें प्रमुख रूप से कृष्ण लाल (₹6,50,000), जगदीश चंद्र (₹7,51,000), जसवंत सिंह (₹7,00,000), सिंगाराम (₹6,50,000), राजेंद्र (₹10,00,000), उषा डागा (₹10,00,000), जय सिंह रुहिल (₹6,50,000), श्याम सुंदर (₹7,00,000), नवल किशोर (₹6,09,000), भंवरलाल (₹5,95,000), राकेश कुमार करीर (₹6,00,000), दयालराम (₹1,01,010), रोहित कुमार निवाद (₹1,00,100), मोहित साहने (₹1,18,744), प्रतीक शर्मा (₹1,65,000) आदि शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त, प्रेरक सम्मान के रूप में बालकृष्ण ब्यास (₹13,90,000), हनुमान प्रसाद ब्यास (₹10,00,000), कोहर सिंह (₹6,50,000), ललिता भादु (₹5,95,000), राजेंद्र चाचाण (₹20,00,000), राम कुमार परिहार (₹7,00,100), इंद्रजीत साहू (₹6,03,000), सुभाष गोदारा (₹5,01,000), डॉ. नीलम शर्मा (₹12,00,000) एवं श्रीमती पूनम जादौन आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस कार्यक्रम में श्रीमती मधु बाला (सीबीईओ पीलीबंगा), श्री लाल चंद (सीबीईओ टिब्बी), सागरमल (एसीबीईओ भादरा), सुभाष घोटिया (सहायक निदेशक), पुरुषोत्तम शर्मा (एपीसी समसा), दीपक मिड्ढा (एसीबीईओ हनुमानगढ़), रजनीश गोदारा (एसीबीईओ पीलीबंगा) तथा प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता शर्मा (राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, हनुमानगढ़ टाउन) उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।