हनुमानगढ़ टाउन में राजा कोठी के पास स्थित बालाजी धाम से श्रीराम जी के आशीर्वाद से विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल,राम नवमी महोत्सव समिति,भद्रकाली क्षेत्र विकास समिति एवं समस्त हिंदू समाज के संयुक्त तत्वावधान में धर्म यात्रा के प्रचार रथ को विधिवत रूप से रवाना किया गया इस शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, गणमान्य नागरिक एवं संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।धर्म प्रचार रथ के शुभारंभ के दौरान प्रमुख अतिथियों द्वारा धर्म ध्वजा फहराई गई और जय श्रीराम के जयघोष के साथ इस रथ को ध्वजा दिखाकर रवाना किया गया। प्रखंड मंत्री पृथ्वी राज गोदारा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह धर्म प्रचार रथ शहर-शहर, गांव-गांव एवं ढाणियों तक पहुंचेगा और धर्म प्रचार व राष्ट्र जागरण का कार्य करेगा। इस धार्मिक यात्रा का उद्देश्य हिंदू समाज में एकता, जागरूकता एवं सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करना है।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि धर्म और संस्कृति से ही राष्ट्र सशक्त बनता है। धर्म प्रचार रथ के माध्यम से लोगों को हिंदू संस्कृति, परंपराओं एवं धर्म के प्रति जागरूक किया जाएगा।
गांव-गांव जाकर यह रथ धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगा और सनातन धर्म के मूल सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा।धर्म यात्रा के इस पावन कार्य में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम, बजरंगबली एवं अन्य देवी-देवताओं की जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। जिससे श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि यह धर्म प्रचार रथ समाज के प्रत्येक वर्ग तक सनातन संस्कृति का संदेश पहुंचाएगा और लोगों को धार्मिक मूल्यों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करेगा। इस अभियान का उद्देश्य समाज में धर्म के प्रति आस्था को पुनर्जीवित करना एवं राष्ट्र को सशक्त बनाना है।
इस पावन अवसर पर रामनवमी महोत्सव समिति के अध्यक्ष महेश जसूजा, मोहन चंगोई, सुनील चाहर, प्रवीण मोदी,बजरंग दल के सयोजक कुलदीप नरूका, सुभाष खीचड़,सुरेंद्र सिंह शेखावत, दलपत सिंह,सत्यनारायण शर्मा,ओम प्रकाश, घनश्याम भादू, जयप्रकाश गोदारा, कमल जैन, अमित सहू, आशीष पारीक, देवेंद्र पारीक, रविंद्र बेनीवाल, प्रदीप ऐरी, नितिन बंसल, अशोक खींची, राजपाल सिंह, विनोद वर्मा, ओम सोनी, भगवानाराम, विवेक पूनिया, विजय कौशिक, राम सिंह सिद्धू, संदीप छाबड़ा, हरि खदरिया, राजेश बिश्नोई, ओंकार शर्मा, राजेंद्र सहित उपस्थित श्रद्धालुओं ने धर्म प्रचार रथ के सफल संचालन की कामना की और इसे ऐतिहासिक पहल बताया। धर्म प्रचार रथ की इस यात्रा से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे हिंदू समाज और अधिक संगठित व जागरूक बन सके।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।