Home भारत गुलाब फिटनेस जिम का भव्य शुभारंभ , राजस्व मंत्री रामलाल जाट होंगे...

गुलाब फिटनेस जिम का भव्य शुभारंभ , राजस्व मंत्री रामलाल जाट होंगे मुख्य अतिथि

0
172

संवाददाता शाहपुरा। पहलवानों की नगरी के नाम से प्रसिद्ध उपनगर पुर जो भीलवाड़ा शहर से करीब 10 किलोमीटर पर स्थित हैं जहां पर अब अत्याधुनिक तरीके से पहलवानी के नए आयाम को स्थापित करने के लिए सबसे बड़ी वातानुकूलित जिम गुलाब फिटनेस जिम के नाम से राजकीय अंबेडकर छात्रावास के पास करणवीर पैलेस के फर्स्ट फ्लोर पर स्थापित की गई हैं जिसमें सभी तरह के एक्सरसाइज संबंधी नवीन मशीनों की स्थापना की गई हैं जिम के संचालक ओम प्रकाश माली ने बताया कि यह उपनगर पुर में सबसे बड़ी जिम है यहां पर फ्री वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी और विशेषकर महिलाओं के लिए विशेष छूट रहेगी और गुलाब फिटनेस जिम के भव्य शुभारंभ पर मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री रामलाल जाट होंगे और गांव के सभी प्रतिष्ठित लोगों को भी आमंत्रित किया गया है और सभी व्यामशाला के प्रमुखों को भी निमंत्रण भेजा गया है ताकि वह इस कार्यक्रम में पधार कर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं और उपनगर पूर्व के अत्याधुनिक सुविधा से लैस इस जिम के उद्घाटन के साक्षी बनेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।