भव्य कलश यात्रा एवं घट स्थापना का आयोजन

0
72

हनुमानगढ़। श्री नीलकंठ महादेव सेवा समिति हनुमानगढ़ जंक्शन व नीलकंठ सेवा समिति हनुमानगढ़ टाउन द्वारा शारदीय नवरात्रा के उपलक्ष्य में भव्य कलश यात्रा एवं घट स्थापना का आयोजन गुरूवार को जंक्शन देवभूमि स्थित श्री काशी विश्वनाथ महादेव मन्दिर में किया गया। महोत्सव का आगाज प्रातः मुख्य यजमान चिमन मित्तल बब्बू, रामचन्द्र बाघला ने आचार्य शुभांशु जी महाराज के सानिध्य में विधिवत पूजा अर्चना के साथ घट स्थापना कर किया। घट स्थापना के पश्चात भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

कलश यात्रा में सबसे आगे माता के भजनों पर डीजे की धुन पर नाचते श्रद्धालु व पीछे पीछे भगवा वस्त्र धारण किये महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। समिति संस्थापक व अध्यक्ष अश्विनी नारंग ने बताया कि मन्दिर प्रागंण में माता की मूर्ति स्थापना की गई है। पूरे नवरात्रा महोत्सव में प्रतिदिन नवचण्डी पाठ एवं पूजन के साथ सुबह शाम माता की आरती होगी। नवमी पर मूर्ति विर्सजन किया जायेगा। शोभायात्रा में पानी व जलजीरा की व्यवस्था समिति प्रचारमंत्री विजय भूतना की और से की गई। उक्त आयोजन को सफल बनाने में रत्तीराम शाक्य, दौलतराम शाक्य, विकास अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, पन्नालाल, महेन्द्र स्वामी जुटे हुए है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।