भगवान परशुराम चौक पर जन्मोत्सव कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ, संगीतमय सुंदरकांड व सम्मान समारोह समपन्न

22

हनुमानगढ़। भगवान परशुराम चौक पर मंगलवार को भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा-अर्चना के साथ भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सर्व ब्राह्मण महासभा हनुमानगढ़ के तत्वावधान में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन, महिलाएं व युवा उपस्थित रहे। पूजन कार्य को पंडित मनोज शास्त्री ने अपनी पूरी टीम के साथ पूर्ण शास्त्रीय विधि-विधान और वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ संपन्न कराया। पूजा स्थल पर भगवान परशुराम की जय-जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। युवाओं और महिलाओं में जन्मोत्सव को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। चौक को रंग-बिरंगी सजावट, ध्वज-पताकाओं व पुष्पों से अलंकृत किया गया, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रहा।
कार्यक्रम में  क्षेत्र के प्रख्यात ज्योतिष आचार्य श्री श्री सुरेश लाल शर्मा सपरिवार निवास स्थान से नंगें पांव  पैदल यात्रा से कार्यक्रम स्थल श्री गौड़ ब्राह्मण धर्मशाला हनुमानगढ़ जंक्शन में पहुंचकर  कार्यक्रम में आये हुए विप्र जनों को अपने हाथ से भोजन परोसकर समाज में एक आयाम व प्रेरणा देने का प्रयास  किया तथा भगवान परशुराम के जन्मदिन पर विप्र जनों में श्रृद्धा भाव जागृत करने के प्रयास का नया आयाम स्थापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।