विशाल विशेष योग्यजन सहायक उपकरण वितरण शिविर का हनुमानगढ़ में भव्य शुभारंभ

44

हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला में एक विशेष आयोजन के तहत श्री हरिनारायण सेवा समिति रायसिंहनगर, श्री दुर्गा मंदिर एवं धर्मशाला न्यास हनुमानगढ़ जंक्शन, और श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के संयुक्त सहयोग से निःशुल्क विशेष योग्यजन सहायक उपकरण वितरण शिविर का आज विधिवत शुभारंभ किया गया। यह शिविर तीन दिन तक चलेगा और इसका उद्देश्य क्षेत्र के विशेष योग्यजनों (निरूशक्तजनों) को अत्याधुनिक और उपयोगी सहायक उपकरण उपलब्ध कराना है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन श्री दुर्गा मंदिर एवं धर्मशाला न्यास के अध्यक्ष कमलेश लखोटिया, लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष इकबाल सिंह मक्काकर,भूपेन्द्र सिंह खोसा और श्री हरिनारायण सेवा समिति रायसिंहनगर के पदाधिकारियों द्वारा पिता काटकर किया गया। इस शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और विशेष योग्यजन मौजूद रहे।

शिविर में कृत्रिम पैर, कृत्रिम हाथ, कलीपर, बैसाखी, ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, वॉकर आदि सहायक उपकरण निःशुल्क वितरित किए जा रहे हैं। इन उपकरणों का वितरण योग्य चिकित्सकों की देखरेख में किया जा रहा है, जो शिविर में उपस्थित विशेष योग्यजनों का पहले स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं। शिविर में आने वाले निरूशक्तजनों के लिए यह न केवल उपकरण प्राप्त करने का, बल्कि उन्हें समाज के मुख्यधारा से जोड़ने का एक बड़ा अवसर है। इसके अलावा, शिविर में मेडिकल बोर्ड द्वारा विशेष योग्यजन चिकित्सा प्रमाण पत्र, रेलवे पास, और रोडवेज पास के लिए भी आवेदन निशुल्क लिए जा रहे हैं। यह पास उन लोगों को निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान करेगा, जो यात्रा करने में सक्षम नहीं हैं या आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के उन वर्गों को लाभान्वित करना है, जो अपनी शारीरिक सीमाओं के कारण आत्मनिर्भर नहीं बन पाते। श्री हरिनारायण सेवा समिति रायसिंहनगर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह गिल ने बताया कि इस प्रकार के शिविर समाज में समानता और समावेशिता लाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल विशेष योग्यजनों को उनके दैनिक जीवन में सहारा प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें समाज में एक सम्मानजनक स्थान भी दिलाते हैं। आज शिविर में 20 कृत्रिम पैर,5 कलीपर,5 बैसाखी, 25 ट्राइसाइकिल, 15 व्हीलचेयर, 20 कान की मशीन वितरण कि गई । शिविर में आने वाले लोगों के चेहरों पर राहत और खुशी स्पष्ट झलक रही थी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।