हनुमानगढ़। 9वीं सीनियर राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल पुरुष/महिला प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ दिनांक 6 अप्रैल 2025 को एनएम लॉ कॉलेज हनुमानगढ़ टाउन में हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम गरिमामयी रहा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हनुमानगढ़ विधायक गणेश राज बंसल उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में गोपाल लड्ढा और वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व पार्षद तरुण विजय ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
प्रतियोगिता में प्रदेशभर से कुल 18 पुरुष और 14 महिला टीमों ने भाग लिया है, जिससे राज्य भर के खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल बना हुआ है। उद्घाटन मैच पुरुष वर्ग में उदयपुर और जयपुर के बीच खेला गया, जिसमें जयपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल की। मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल और दमखम का प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों में भी रोमांच चरम पर रहा। इस प्रतियोगिता के आयोजन में जिला रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन की भूमिका सराहनीय रही। उद्घाटन समारोह के दौरान जिला अध्यक्ष गुलजार अहमद, सचिव कृष्ण चोयल, कोषाध्यक्ष सविता अरोड़ा तथा अन्य पदाधिकारीगण जैसे योगेश स्वामी, शंभुदयाल स्वामी, निसार अहमद, आदिल खान, पंकज सैनी, नयूम खान, बलकरण सिंह और सोहन सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेल भावना को बढ़ावा देने की बात कही। मुख्य अतिथि गणेश राज बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि रग्बी जैसे खेलों का ग्रामीण एवं शहरी युवाओं में तेजी से प्रसार हो रहा है, जो एक सकारात्मक संकेत है। उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन, परिश्रम और टीम वर्क को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथियों ने भी राज्य में रग्बी को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
प्रतियोगिता आगामी 2 दिनों तक चलेगी, जिसमें विभिन्न टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। आयोजकों ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और खेल को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।