Home भारत 451 ध्वजों की निकली भव्य ध्वजयात्रा, रविवार को होगा 551 श्री सुन्दरकांड...

451 ध्वजों की निकली भव्य ध्वजयात्रा, रविवार को होगा 551 श्री सुन्दरकांड पाठ

0
136

हनुमानगढ़। स्थानीय समाज सेवी संस्था श्री सुंदरकांड मित्र मंडल प्राचीन हनुमानगढ़ टाउन के 22 वर्ष पूर्ण होने पर 11 उत्सव दो दिवसीय कार्यक्रम श्री सुंदरकांड व शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, श्री सुंदरकांड मित्र मंडल प्राचीन हनुमानगढ़ टाउन के सदस्य जयचंद लाहोटी ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 551 श्री सुंदरकांड कांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज भटनेर दुर्ग से 451 ध्वजाओं की शोभायात्रा निकाली गई, जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई नई धानमंडी श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में पहुंची, शहर के मुख्य मार्गों से निकली इस शोभायात्रा में बालाजी के महाराज जयकारों के साथ सुंदर-सुंदर झांकियां भी निकाली गई जिसमें राधा कृष्ण व हनुमान जी महाराज की झांकी के साथ नृत्य नाटिका के साथ कलाकारों ने भाग लिया । इस शोभायात्रा में सवा 14 किलो चांदी का सालासर दरबार के प्राचीन दरबार की परिक्रमा लगाई गई, इस मौके पर जयचंद लाहोटी ने बताया कि इसी कार्यक्रम के तहत रविवार को नई धान मंडी, बैंक ऑफ बड़ौदा के नजदीक शैड में 551 श्री सुंदरकांड का पाठ प्राय 9.15 बजे शुरू किया जाएगा । पाठ के बाद भंडारा प्रसाद वितरण किया जाएगा, सभी श्रद्धालु भक्त समय पर पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।