बिश्नोई समाज के कोहिनूरों का भव्य सम्मान समारोह

47

हनुमानगढ़। श्री जंभेश्वर प्राणी हितकारी एवं शिक्षा समिति द्वारा समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिश्नोई समाज के उन लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर समाज और जिले का नाम रोशन किया है।
समारोह में बिश्नोई समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, जिनमें जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश बिश्नोई, प्रसिद्ध जूडो कोच डॉ. विनीत बिश्नोई, थानाधिकारी मोनिका बिश्नोई, प्रशासनिक अधिकारी ममता बिश्नोई और समाजसेवी रामनिवास बिश्नोई शामिल रहे। समिति ने इन विभूतियों के योगदान को सराहते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र भेंट किए।
समिति के अध्यक्ष रामकुमार बिश्नोई ने बताया कि समाज के होनहार व्यक्तियों का सम्मान करना समिति का मुख्य उद्देश्य है। इससे समाज में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी और युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज का गौरव बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि समाज की प्रगति के लिए शिक्षा, खेल और प्रशासन में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित करना आवश्यक है ताकि वे भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित हों।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और अतिथियों ने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर गहरी चिंता व्यक्त की। वक्ताओं ने कहा कि आज का युवा नशे की लत में फंसकर अपना उज्ज्वल भविष्य अंधकार में डाल रहा है। थानाधिकारी मोनिका बिश्नोई ने कहा कि नशा सिर्फ व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे समाज को नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करें।
जिला परिषद अधिकारी ओमप्रकाश बिश्नोई ने कहा कि समाज को जागरूक करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। हमें अपने घरों और समाज में इस बुराई के प्रति सतर्क रहना होगा और युवाओं को सही मार्गदर्शन देना होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।