संगीतमय श्री रामचरितमानस पाठ का भव्य आयोजन

0
249

हनुमानगढ़। श्री कृष्ण गौ सेवा सुंदरकांड मंडल के तत्वावधान में संगीतमय श्री रामचरितमानस पाठ का भव्य आयोजन बाबा रामदेव मंदिर ओवर ब्रिज के नीचे हनुमानगढ़ जंक्शन में बड़े ही धूमधाम से समपन्न हुआ। 31 अगस्त शनिवार से चल रहे उक्त पाठ का समापन रविवार को विशाल भण्डारे के साथ हुआ। रविवार सुबह 11 बजे संगीतमय श्रीरामचरितमानस पाठ का भोग डाला गया। भोग के उपरांत बाबा को प्रसाद का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया, भगवान का प्रसाद अटूट भंडारा वितरित हुआ। इस दौरान श्री रामचरितमानस पाठ के साथ श्री हनुमान चालीसा श्री सुंदरकांड पाठ और काग भूसुंडी रामायण पाठ निरंतर अखंड रूप से जारी रहा। पाठ में हनुमानगढ़ के आसपास के क्षेत्र की मंडलीय भी शामिल हुई।

आयोजन श्रीकृष्ण गोसेवा सुंदरकांड मंडल, श्रीबालाजी सेवा दल एवं श्रीजय हनुमान रामायण मंडल की ओर से संयुक्त रूप से किया गया। सुंदरकांड पाठ का उच्चारण संगीतमय ध्वनियों के साथ हुआ। इस दौरान भजन और चौपाइयां गाते हुए श्रद्घालुओं को सुंदरकांड का महत्व बताया। इस दौरान राजस्थान प्राईवेट कॉलेज एसोसिएशन प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण विजय, एडवोकेट दिनेश दाधिच, आशीष विजय ने पूजा अर्चना करवाकर शहर की सुख शांति की कामना की। इस मौके पर संजीश शर्मा, अनुज शर्मा, सुरेंद्र यादव, गौरव शर्मा, जिम्मी नारंग, प्रवीण परमार, मनोज सारस्वत, हरीश भगत, विनोद भाटी, राजकुमार बंसल, महेश शर्मा, राजीव अग्रवाल, मनोज मित्तल आदि ने सहयोग किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।