गौशाला में हवन यज्ञ व गौ पूजा का भव्य आयोजन

33

हनुमानगढ़ टाउन की बरकत कॉलोनी स्थित फाटक गौशाला में वैशाख अमावस्या के शुभ अवसर पर भव्य हवन यज्ञ और गौ पूजा का आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए और विधिवत पूजन-अर्चन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध विद्वान पंडित राधेश्याम द्वारा वेद मंत्रों के उच्चारण एवं मंगलाचरण से हुई। उन्होंने शास्त्रोक्त विधि से हवन यज्ञ संपन्न कराया, जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने आहुतियां देकर पूर्णाहुति की। गौशाला अध्यक्ष मुरलीधर अग्रवाल ने इस अवसर पर गौ सेवा और दान-पुण्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वैशाख अमावस्या को धार्मिक कार्यों का विशेष महत्व है, और इस दिन गौ सेवा से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है। कार्यक्रम में विशेष रूप से गौ माता की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं और गौ सेवकों ने गायों को हरा चारा, गुड़ तथा विशेष रूप से तैयार किए गए पौष्टिक गौ लड्डू अर्पित किए। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में धार्मिक भावना को सुदृढ़ करना और गौ सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।उन्होंने बताया फाटक गोशाला ने बीमार,असहाय,एक्सिडेंट गोवंश का इलाज किया जाता है,फाटक गोशाला गोवंश के लिये आधुनिक ऑपरेशन थियेटर, लेब व एक्सरे लेब जनसहयोग से संचालित की जा रही है । हवन यज्ञ में मंगत राय, पवन गर्ग, आनंद सरावगी, सत्यनारायण, मनोज सरावगी, सुशील कुमार गर्ग, राजेंद्र कुमार,अशोक भाटी,मोहित गर्ग,दिनेश, दिलीप सारड़ा, रमेश बाधला, सरला देवी,  पुष्पा, सुमन,रीतू सरावगी,सरोज,मंजू,गायत्री,अन्नू  सहित अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लेकर धर्म लाभ प्राप्त किया। गौशाला समिति ने आयोजन की सफलता पर सभी श्रद्धालुओं, सेवकों और सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।