बाबा रामदेव जागरण का भव्य आयोजन

45

हनुमानगढ़। बाबा रामदेव मंदिर सेवा समिति द्वारा क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं शांति के लिए विशाल जागरण का आयोजन किया गया। इस भव्य जागरण में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और भक्ति भाव से ओतप्रोत माहौल बना रहा।
जागरण की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई। कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय उपस्थित रहे। उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज बड़सीवाल भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। दोनों अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर एवं बाबा रामदेव की आरती उतारकर जागरण का शुभारंभ किया।
जागरण में जय दुर्गा भजन मंडली और विक्की म्यूजिकल ग्रुप ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। बाबा रामदेव के सुंदर-सुंदर भजनों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया और श्रद्धालु देर रात तक भजनों का आनंद लेते रहे।
जागरण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर प्रांगण को विशेष रूप से सजाया गया था, जहां श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। आयोजन समिति की ओर से भक्तों के लिए प्रसाद और जलपान की विशेष व्यवस्था की गई थी।
बाबा रामदेव मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सफल आयोजन के लिए सभी श्रद्धालुओं, भजन मंडली और सहयोगकर्ताओं का धन्यवाद किया। समिति ने भविष्य में भी इसी तरह के आध्यात्मिक आयोजनों की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।