बालाजी महाराज की असीम कृपा से 108 हनुमान चालीसा पाठ का भव्य आयोजन

0
144

हनुमानगढ़। टाउन के पुरानी नगर परिषद स्थित चोतीना कुआं, हनुमान मंदिर प्रांगण में बालाजी महाराज की असीम कृपा से 108 हनुमान चालीसा पाठ का भव्य आयोजन दिनांक 22.7. 2023 को प्रातः 11रू00 बजे प्रारंभ किया गया । जिसमें बालाजी आरती मंडल द्वारा गुणगान किया गया एवं सभी मंडल श्री श्याम कला मंडल  चोतीना कुआं,हनुमानग मंदिर, सुंदरकांड मित्र मंडल, झांकी वाले बालाजी ग्रुप, कृष्णा क्लब व अन्य मंडलों द्वारा बालाजी की पूजा अर्चना के साथ गुणगान किया, जो बालाजी का 108 चालीसा के संपूर्ण होने तक गुणगान होता रहा । इस मौके पर मंदिर प्रांगण में पवन मित्तल, विनोद तलवाडिया, दिनेश, श्याम गिड़दा, शंकर मित्तल व ग्रुप के सभी सदस्य सुंदर बंसल, प्रेम पारीक, देवेंद्र व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए । हनुमान चालीसा से पूर्व पंडित संजय पुजारी ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना करवाई ,इसके मुख्य यजमान अनिल कुमार कुक्कड़ व पुलकित मित्तल ने सपरिवार  थे ।इस मौके पर एडवोकेट मदन पारीक ने बताया शहर की सुख शांति व शहर पर आई बाढ़ आपदा से बचाने के लिए शहरवासियों के सहयोग से 108 हनुमान चालीसा का पाठ किया गया है ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।