मल मास के उपलक्ष में भव्य भंडारे का आयोजन

0
20

हनुमानगढ़। मल मास के शुभ अवसर पर शनिवार को नगर परिषद के पूर्व अधिशाषी अभियंता सुभाष बंसल और उनकी पत्नी मीना बंसल द्वारा जंक्शन अंबेडकर चौक पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का उद्देश्य क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना करना था।
इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे के सफल संचालन में प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय और पार्षद गौरव जैन ने भी सक्रिय रूप से अपनी सेवाएं दीं।
तरुण विजय ने इस अवसर पर कहा, इस प्रकार के आयोजनों से समाज में एकता और भाईचारे का संदेश जाता है। यह पुण्य का कार्य है, जिसमें भाग लेने से आत्मिक संतोष और आनंद प्राप्त होता है।
आयोजन के दौरान अनुशासन और व्यवस्था बनाए रखने के लिए बंसल परिवार और उनकी टीम ने पूरी मेहनत की।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।