ग्राम पंचायत गाडरमाला में ग्राम सभा का हुआ आयोजन विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

0
343

संवाददाता भीलवाड़ा।भीलवाड़ा के निकटवर्ती ग्राम पंचायत गाडरमाला जो भोपालगढ़ के नाम से जानी जाती है वहां पर सरपंच बद्रीलाल जाट की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया उपसरपंच जमनालाल सुथार एवं सभी वार्ड पंच मौजूद थे ग्राम सचिव अंकित शर्मा व कनिष्ठ तकनीकी सहायक रेशम जोशी भी मौजूद थे और गांव के वरिष्ठ पत्रकार सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि सरपंच बद्रीलाल जाट द्वारा गांव में तालाब ,राजीव गांधी सेवा केंद्र ,किसान सेवा केंद्र की चारदीवारी ,गांव में नाली निर्माण और लोगों की मूलभूत सुविधाओं के कार्य को प्राथमिकता से करने के प्रस्ताव तैयार किए गए जिस पर विकास अधिकारी द्वारा प्रस्ताव तैयार किया गया और सरपंच बद्री लाल जाट ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी को आश्वस्त किया कि बिना भेदभाव के विकास कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।