ग्राम पंचायत ने लाखो खर्च कर बनाई सब्जी मण्डी लेकिन नतीजा फिर भी रहा सिफर

0
267

संवाददाता भीलवाड़ा। बिजोलिया ग्राम पंचायत ने कस्बे मे लाखो रूपये खर्च कर कस्बे की सुदंरता एवं तेजाजी चोक से सब्जी मण्डी तक आये दिन लगने वाले जाम की रोकथाम के लिये तेजाजी चोक स्थित मंदिर और सब्जी मंडी का नवनिर्माण कराया लेकिन लाखो रूपये के खर्च के बाद भी नतीजा सिफर रहा । ग्राम पंचायत द्वारा ध्यान नही देने एवं सरपंच की आंखो के सामने जहां कस्बे के मुख्य चोराहे पर बने तेजाजी मंदिर के चारो और अतिक्रमीयों ने स्थाई तौर पर अपना कब्जा जमा लिया है तो दूसरी और नव निर्मित सब्जी मण्डी मे सब्जी एवं फल विक्रेताओ को स्थाई तौर पर दुकाने आवंटित करने के बाद भी सब्जी मण्डी के बाहर मुख्य मार्ग पर फिर से दुकानदार दुकाने लगाने लगें है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत ने पूर्व मे सब्जी मण्डी निर्माण के बाद दुकाने आवंटन के समय सब्जी एवं फल विक्रेताओ को नवनिर्मित सब्जी मण्डी मे ही कार्य करने को कहा गया था लेकिन सब्जी एवं फल विक्रेताओ ने पंचायत की एक नही सुनी एवं एक बार फिर मुख्य मार्ग पर व्यवसाय प्रारम्भ कर दिया । जिससे सड़क पर दर्जन भर से अधिक थैले लगने लगे है एवं कस्बे का मुख्य मार्ग होने से आये दिन जाम की समस्या बढ गई है साथ ही मुख्य मार्ग पर व्यवसाय करते दुकानदारो द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना गाइडलाइन की जमकर अहवेलना की जा रही है। कोराना गाइडलाइन मे छुट मिलने के बाद से ही कस्बे मे प्रशासनिक लाफरवाही के चलते मुख्य मार्ग मे दिनभर सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क जैसे जरूरी नियमो की अहवेलना की जा रही है। कस्बावासी बजरंग दल प्रखड़ सयोंजक दिपक गौड़ ने बताया कि कस्बे मे पंचायत की लाफरवाही मुख्य मार्ग मे कोराना को न्योता दिया जा रहा है एवं मुख्य मार्ग मे सड़क पर लगे सब्जी फल विक्रेताओ पर कोई कार्यवाही नही किये जाने से आये दिन मुख्य मार्ग मे अतिक्रमण बढ़ रहा है

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।