ग्राम पंचायत ने किया काढ़ा वितरण

0
274

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा क्षेत्र की ईटमारिया ग्राम पंचायत में पंचायत की तरफ से ग्रामीणों को संक्रमण की रोकथाम को लेकर आयुर्वेदिक काढ़ा बनाकर निशुल्क वितरित किया गया। सरपंच राधा देवी गाडरी ने बताया कि क्षेत्र में ग्राम पंचायत द्वारा संक्रमण की रोकथाम को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने आमजन से टीकाकरण करवाने की अपील करने के साथ ही गाइडलाइन की पालना का अनुरोध भी किया। जीएसएस अध्यक्ष राजू गाडरी, सरपंच राधा गाडरी तथा सचिव ओमप्रकाश लक्षकार ने घर घर जाकर ग्रामीणों को काढ़ा वितरित किया।वहीं शाहपुरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा स्वयं सेवकों के माध्यम से कस्बे की विभिन्न बस्तियों में प्रतिदिन सुबह आयुर्वेदिक काढ़ा वितरित किया जा रहा है। स्वयंसेवक बस्तियों में जाकर डोर टू डोर ग्रामीणों को काढ़ा पिला रहे हैं।कोरोना ड्यूटी पर लगे हुए कोरोना फाइटर्स को भी ड्यूटी पॉइंट पर जाकर काढ़ा वितरित कर रहे हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।