ग्राम पंचायत ने प्राथमिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र जाने का मार्ग अवरुद्ध किया

315

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा उपखंड के उप तहसील ढिकोला से माण्डल सांगानेर मेगा हाईवे से जोड़ने वाली करीब 2 किमी लम्बी संपर्क सड़क पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,किसान सेवा केंद्र, उप तहसील तथा पुलिस चौकी स्थित है। जिसमें दिन भर ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है। हाल ही में ग्राम पंचायत द्वारा ढिकोला से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आने के मुख्य मार्ग पर जेसीबी से बड़े-बड़े पत्थर डलवा कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया है। जिसकी वजह से अब ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा उप तहसील या पुलिस चौकी जाना चाहे तो अवरुद्ध मार्ग की वजह से जा नहीं पा रहे हैं। वही बड़ा महुआ मार्ग पर भी ग्राम पंचायत द्वारा मलवा डालकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया है। पूर्व पंचायत समिति सदस्य महावीर मीणा ने बताया कि ढिकोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आसपास के दर्जनों गांवों के लोग स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु आते हैं।उसी मार्ग पर किसान सेवा केंद्र,किसान सेवा केंद्र, उप तहसील कार्यालय और पुलिस चौकी है।मुख्य मार्ग अवरुद्ध करने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें जांच अथवा इलाज के आने वाली महिलाए ज्यादा परेशान हो रही हैं। ग्राम पंचायत द्वारा यही कार्य कस्बा चौकी से आगे मांडल सांगानेर मेगा हाईवे से कुछ मीटर की दूरी पर भी मार्ग अवरुद्ध किया जा सकता था। जिससे पुलिस चौकी तक भी आने में ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं होती मगर गांव के ठीक बाहर बड़े-बड़े पत्थर डाल देने की वजह से अब ग्रामीण इन कार्यालयों में नहीं पहुंच पा रहे हैं। ग्रामीणों ने मार्ग का खुलासा करने की मांग की है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।