अनाज मंडी पल्लेदार मजदूर यूनियन सीटू का सम्मेलन हुआ

0
454

हनुमानगढ़- अनाज मंडी पल्लेदार मजदूर यूनियन सीटू हनुमानगढ़ जंक्शन का तीसरा सम्मेलन जन शक्ति भवन हनुमानगढ़ टाउन में हुआ जिसकी अध्यक्षता 3 सदस्य कामरेड वली शेर, कामरेड सत्यनारायण, कामरेड अलीशेर, अध्यक्ष मंडल ने की सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष कामरेड आत्मा सिंह ने बताया की यह सम्मेलन ऐसे दौर में हो रहा है जब हिंदुस्तान में भयंकर बीमारी कोरोना का प्रकोप जारी था ऐसे दौर में भाजपा की मोदी सरकार जनता को बचाने की बजाय देश की सारी संपत्तियां मजदूरों के सारे कानून पूंजी पतियों के पक्ष में और कॉर्पोरेट घरानों को सोंप रही थी इसी बीच में किसानों के कृषि कानून लाए गए और डंडे के बल पर राज्यसभा में पारित किए गए इससे साफ जाहिर होता है कि मोदी सरकार भारतीय जनता के हित में नहीं है वह चंद पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाना चाहती है इसी के साथ पूरे हिंदुस्तान का किसान दिल्ली के चारों तरफ दिल्ली को घेर कर बैठा है लगातार तीन महीने से ऊपर हो गए और मोदी सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही है ऐसे में मजदूरों का यह सम्मेलन भी किसानों के साथ अपनी एकजुटता का इजहार करता है और उनके संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने का आश्वासन देता है सम्मेलन में सीटू जिला सह सचिव कामरेड बहादुर सिंह चौहान ने भी बताया कि मोदी सरकार के खिलाफ किसानों के संघर्ष में भारतीय ट्रेड युनियन मोर्चे का तमाम मजदूर किसानों के इस दुख की घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ देगा और मजदूर अपने हकों के लिए भी संघर्ष जारी रखेगा सीटू जिला महासचिव कामरेड शेरसिंह ने बताया की खेती बचाओ एफसीआई बचाओ और सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन कमेटी एफसीआई डब्ल्यू एच की अगुवाई में 24 मार्च को पूरे हिंदुस्तान में प्रतिरोध दिवस मनाया जाएगा

इसी कड़ी में हनुमानगढ़ जिले में तमाम तहसीलों में मजदूरों के सम्मेलन बुलाए जा रहे हैं और अपनी मांगों को लेकर हनुमानगढ़ जिले का मजदूर जिलाधीश कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन करेगा भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र सीटू मेहनत कश आवाम,ओर मजदूर वर्ग ओर कीसानो से आह्वान करता है की जायदा से जायदा संख्या मे पहुंच कर प्रतिरोध दिवस को सफल बनायें इसके पश्चात नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष कामरेड वलीशेर उपाध्यक्ष कामरेड मुकद्दर अली कोषाध्यक्ष कामरेड तरसेम सिंह सचिव कामरेड सुल्तान खान सह सचिव कामरेड सत्रोहन व कामरेड मंटू मंडल कामरेड सहीराम कामरेड समीर खान कामरेड अलीशेर कामरेड वारिस अली को कमेटी सदस्य नियुक्त किया गया सम्मेलन में सीटू जिला संरक्षक कामरेड मलकीत सिंह सेंट्रल वेयरहाउस के अध्यक्ष कामरेड इकबाल खान लोडिंग अनलोडिंग के अध्यक्ष कामरेड गुरनायब सिंह कामरेड शिवकुमार कामरेड बसंत सिंह कामरेड शोपतराम कामरेड संदीप बसोड़ कामरेड बसंत सिंह कामरेड मेजर सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।