हनुमानगढ़। गोयल एस्टेट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे चल रहे विशेष योग सत्र का समापन मंगलवार को किया गया। यह सत्र कॉर्नर वाला पार्क में आयोजित किया गया, जिसमें योग कोच तरूणा सरस्वत* ने विभिन्न योगासन और प्राणायाम सिखाए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाना था। योग के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के संदेश को बल दिया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं और बालिकाओं ने भाग लिया और योग अभ्यास का लाभ उठाया। गोयल एस्टेट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री मनु चिलाना ने बताया कि समाज में महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई। गोयल एस्टेट वेलफेयर सोसाइटी भविष्य में भी ऐसे आयोजन करती रहेगी, जिससे समाज में जागरूकता और स्वास्थ्य के प्रति रुचि बढ़े।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।