रियो पैरालंपिक पदक विजेताओं को सरकार देगी 90 लाख रुपए का पुरस्कार

375

नई दिल्ली: केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की जागरुकता और प्रसार योजना (एजीपी) के अंतर्गत रियो पैरालंपिक में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को कुल 90 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

रियो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन थंगावेलू और देवेंद्र झांझरिया को 30-30 लाख रुपए, रजत पदक विजेता दीपा मलिक को 20 लाख रुपए और कांस्य पदक जीतने के लिए वरूण सिंह भाटी को 10 लाख रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

गहलोत ने कहा कि भारतीय पैरा-एथलीटों ने रियो में शानदार प्रदर्शन कर चार पदक जीते और इतिहास रच दिया। देश उनकी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करता है।