सरकारी गेहूं भी बंद,बिना हाथों के कैसे चले परिवार का गुजारा

0
203

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। विधानसभा के बदनोर उपखंड का झरडु का खेड़ा (लक्ष्मीपुरा) गांव जहां एक कच्चे मकान में निवासरत कैलाश भील का परिवार l कहानी बड़ी ही दुख भरी है 6 माह पूर्व गुजरात में मजदूरी करते वक्त कैलाश के करंट लगने पर उपचार के दौरान दोनों हाथ व पैर की उंगलियां काटनी पड़ी ।जर्जर क्षतिग्रस्त कच्चे मकान में रहने वाले कैलाश के पिता व परिवार पूर्ण रूप से कैलाश की मजदूरी पर रोजी-रोटी कर जीवन यापन कर रहा था । इस दुर्घटना के बाद कैलाश के परिवार के सामने रोजी-रोटी की समस्या आ खड़ी हुई बिना हाथों के कैसे मजदूरी करें । ऊपर से सरकार द्वारा मिलने वाले गेहूं भी कैलाश के परिवार को नहीं मिल पा रहे हैं । 25 वर्षों पूर्व कैलाश की मां का निधन हो गया बुजुर्ग पिता बालू लाल खेती-बाड़ी करके पेट पालने का प्रयास करते हैं,गर्भवती पत्नी के एक बेटी है । ऐसी विकट समस्या से जूझ रहे इस परिवार ने सरकार के सामने जिंदा रहने के लिए दो रोटी की सहायता तथा कैलाश के इलाज की भामाशाह व स्वयंसेवी संगठनों तथा मुख्यमंत्री सहायता से कैलाश के हाथों की इलाज की गुहार की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।