किसानों को केवल वोट बैंक समझने की भुल न करे सरकार – अमित गोदारा

202

-संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर चुंगी नम्बर 08 पर चक्काजाम
हनुमानगढ़।
 जिले में सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किया गया भारत बंद सफल रहा। भारत बंद के दौरान रीट परीक्षा के दौरान घरों को जा रहे अभ्यार्थियों के लिये रोड़वेज व प्राईवेट बसों को रास्ता दिया गया साथ ही आपातकालीन सेवाओं के लिये भी रास्ते खुले रहे। जाम के दौरान व्यापारियों ने स्वेच्छा से व्यापार बंद रखकर किसानों को अपना समर्थन दिया। सोमवार को चुंगी नम्बर 08 जंक्शन में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अमित गोदारा मक्कासर के नेतृत्व में युवा किसानों ने जाम लगाया। आपातकालीन सेवाओं के साथ साथ रीट के अभ्यर्थियों को भी रास्ता दिया गया। अमित गोदारा ने बताया कि किसान अपने हक की लड़ाई के लिये पिछले एक साल से आन्दोलन कर रहा है परन्तु केन्द्र की निक्कमी व नाकारा सरकार किसानों को केवल वोट बैक समझकर युज कर रही है। उन्होने कहा कि किसान अपने हकों के लिये आवाज उठाने की कोशिश कर रहा है जिसके चलते सरकार को जगाने के लिये आज जाम का निर्णय लिया गया है। उन्होने कहा कि जाम के साथ साथ आमजन की जरूरत का ध्यान रखते हुए लोगों को रास्ता भी दिया गया है जिससे बच्चे बुढ़े बीमार परेशान न हो। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जाम लगाकर विरोध दर्ज करवाया गया। इस मौके पर अमित गोदारा मक्कासर, सरपंच रतन धवल, वार्ड पंच रमनदीप सिह, सुखा सिह गिल, डा़ अजायब सिह, केवल, हरिराम, भवरलाल, मोतीराम सयाग, बेलीराम, सुभाष सयाग ,धर्मवीर ,सुरेंदर खयाली, राम डूडी, धर्मसिह,   मनप्रीत सिंह ,काला सिंह पहलवान आदि मौजुद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।