हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित धान मंडी में एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) द्वारा गेहूं की सरकारी खरीद का शुभारंभ किया गया। इस बार मंडी में जांदू ट्रेडिंग कंपनी से गेहूं की सरकारी खरीद की जा रही है। उद्घाटन अवसर पर क्षेत्रीय विधायक गणेशराज बंसल, निवर्तमान सभापति सुमित रणवा, फूडग्रेन व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र नीटा, बलवीर जांदू, सतपाल जांदू, विनोद जांदू, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल बंसल, जगदीश अग्रवाल, जगदीश लखोटिया, शंकर जैन, नपिंदर जोहल, सनी गिल,रमन जुनेजा, संजय गोदारा, अनिल किरोड़ीवाल, पृथ्वी गोदारा, प्रेम कुमार, जोगेन्दर, सतपाल दामड़ी सहित अनेक गणमान्य व्यापारी और अधिकारी मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से सरकारी खरीद प्रक्रिया का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर सबसे पहली खरीद किसान भीमसैन सहारण पुत्र सहीराम की हुई। किसान के गेहूं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) दर 2425 रुपये प्रति क्विंटल पर की गई। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा किसानों को 150 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस भी दिया जा रहा है, जिससे किसानों को कुल 2575 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान सुनिश्चित हो रहा है। यह किसानों के लिए एक राहत भरी खबर है, क्योंकि इससे उनकी मेहनत का वाजिब मूल्य मिल पाएगा।
विधायक गणेशराज बंसल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की भजनलाल शर्मा सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है। सरकार का प्रयास है कि किसानों को उनकी उपज का पूरा मूल्य मिले और वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार न केवल एमएसपी पर खरीदी कर रही है, बल्कि अतिरिक्त बोनस देकर किसानों की आय में भी बढ़ोतरी कर रही है। इससे निश्चित रूप से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और उनकी मेहनत का सम्मान भी बढ़ेगा। कार्यक्रम में फूडग्रेन व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र नीटा व बलवीर जांदू ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित में लिए गए निर्णय सराहनीय हैं और इससे मंडियों में खरीद प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न होगी। साथ ही किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। व्यापार मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल बंसल व विनोद जांदू ने भी कहा कि मंडी प्रशासन और व्यापारियों की ओर से किसानों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि मंडी में अनाज की तुलाई, भुगतान और उठाव की प्रक्रिया को सुगम और तेज गति से पूरा किया जाएगा। इस मौके पर मौजूद सभी व्यापारियों और अधिकारियों ने किसानों को शुभकामनाएं दीं और खरीफ व रबी सीजन की फसलों के लिए बेहतर दाम मिलने की उम्मीद जताई। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार और एफसीआई द्वारा किए जा रहे प्रयास निश्चित ही किसानों की आर्थिक मजबूती में सहायक सिद्ध होंगे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।