पुनर्भरण राशि के भुगतान से बचने के लिये सरकार थोप रही है नियम 

174
-राज्य सरकार को करना होगा आरटीई पुनर्भरण राशि भुगतान, एक सुर में बोले निजी स्कूल संचालक

हनुमानगढ़। एसआरएस प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हनुमानगढ़ की बैठक श्री राम मनोहर लोहिया उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ टाउन में बाबूलाल जुनेजा की अध्यक्षता में समपन्न हुई । बैठक में निजी शिक्षण संस्थाओं ने पुर्नभरण राशि के भुगतान को लेकर रोष व्यक्त किया। बाबूलाल जुनेजा ने शिक्षण संस्थाओं में कोरोनाकाल में शिक्षण संस्थाओं द्वारा किए गए नवाचारों के बारे में बताया। आरटीई पुर्नभरण राशि का भुगतान सभी संस्थाओं को राज्य सरकार को करना होगा, यदि संघ को किसी भी स्तर पर जाना पड़े संघ तैयार है । जिलाध्यक्ष सुरेश चंद शर्मा ने राज्य सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि सरकार पुर्नभरण राशि के भुगतान से बचने के लिए अनेक नियम थोप रही है, कोरोनाकाल में राज्य सरकार द्वारा कहा गया कि अध्यापकों को वेतन करें व शिक्षा ऑनलाइन ऑफलाइन जारी रखें। परन्तु अब भुगतान नहीं होने के कारण शिक्षण संस्थाओं की आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है, यदि भुगतान बिना शर्तों के नहीं होता तो संघ को आंदोलन का रास्ता अपनाना होगा । कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामेश्वर गिला ने ऑफलाइन शिक्षा देने वाली शिक्षण संस्थाओं के भुगतान हेतु राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, राज्य सरकार को सभी शिक्षण संस्थाओं को भुगतान करना होगा । बलवीर राहड़ ने पोर्टल पर निशुल्क छात्रों को रेडलाइन दिखाया जा रहा है, उनका भुगतान अवश्य होगा, वे संस्थाएं क्लेम बिल जरनेट न करें । दिलीप भारद्वाज ने शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा की कथनी और करनी में भेद को उजागर किया । राजाराम कस्‍वा ने ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षण संस्थाओं में सरकारी विद्यालयों द्वारा बिना टी.सी. के प्रवेश पर कहा कि संघ के द्वारा शिक्षा विभाग में आरटीआई लगाई गई है, जिससे सरकारी स्कूलों की निरंकुशता पर लगाम लगी । अखिलेश छाबड़ा व भारत भूषण कौशिक ने विभाग द्वारा मांगे गए शपथ पत्र में जो जानकारी देनी है के बारे में विस्तार से बताया । संगरिया से पुरुषोत्तम मिढ़ा ने संगरिया क्षेत्र की शिक्षण संस्थाओं की समस्याएं रखी । फूल सिंह,राज कुमार त्यागी, महावीर पंचारिया, विवेक भार्गव, सीता राम पारीक, बद्री प्रसाद, ढोलक राम रेहड़ू, रविंद्र भाम्‍भू, रामकुमार रोकना, शिवपाल सिंह आदि ने शिक्षण संस्थाओं को एक स्वर में आरटीआई पुनर्भरण राशि भुगतान के लिए संघर्ष का आह्वान किया । राजेश दादरी, चानन राम चौधरी, महेंद्र बांदड़ा,अश्विनी डुमरा, राकेश फुटेला, मनीष जैन, राजेंद्र सिंह, मनोज कुमार सोलंकी, अब्दुल खालिद अशरफी, सुरेंद्र गोदारा, लोकेश शर्मा, बलकरण सिंह, बजरंग कस्‍वां, राकेश भाम्‍भू, रिंकू मिश्रा, राधेश्याम तिवारी, हवा सिंह, कृष्ण लाल वर्मा, मोहनलाल स्वामी, सुरेंद्र सिंह गिल, मामचंद ढालिया, छोटू राम ज्‍यानी, मनीराम शर्मा, राजविंदर सिंह, जगदेव सिंह, रणजीत सिंह ढिल्लों, प्रवीण गोयल, प्रवीण वर्मा ,गया प्रसाद, श्याम मिढ़ा आदि बड़ी संख्या में एकता का परिचय दिया । मंच संचालन जिला महासचिव अशोक सुथार ने किया, सभी बंधुओं का आभार व्यक्त किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।