सरकार दोहरी नीति अपनाते हुए निजी स्कूल संचालकों को कर रही प्रताड़ित

0
289
-एसआरएस प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, कक्षा 1 से 12 वीं तक स्कूल खोलने की मांग
हनुमानगढ़। एसआरएस प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन ने शुक्रवार को जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम निजी विद्यालयों की समस्याओं के निवारण की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा व तहसील अध्यक्ष महावीर शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गत 18 माह से (कोरोना काल) से आज तक दोहरी नीति अपनाते हुए निजी स्कूलों को निरन्तर प्रताड़ित किया जा रहा है। आर्थिक संकट बढ़ने के कारण स्कूल संचालक आत्महत्या कर चुके है। शिक्षण संघ ने बताया कि लगभग 18 माह से बन्द पड़ी शिक्षण संस्थाओं के कारण शिक्षा स्तर निरन्तर गिरता जा रहा है। भविष्य में इसे उभारने के लिये हम सब के लिये चुनौती पूर्ण मुदद्वा है इसलिये दिनांक 01 सितम्बर 2021 से कक्षा 01 से 12 तक स्कूल खोलने के आदेश जारी करने, सत्र 2020-2021 तक की आर.टी.आई की बकाया पूर्ण भरण राशि का नियमानुसार शीघ्र अति शीघ्र भुगतान करवाने का कष्ट करें जिससे कर्मचारीयों एवं स्थायी खर्च (बालवाहनी किश्त, बिजली पानी के बिल बैंक की लोन किस्त स्कूल भवन किराया इत्यादि का भुगतान किया जा सके, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा स्थायी मान्यता हेतू आनलाईन आवेदन के साथ मान्यता शुल्क एवं भारी पेनल्टी लगाई जा रही है कोरोना काल में निजि विद्यालयो की कमजोर आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए लगाई गई पेनल्टी माफ करवाने, राजकीय विद्यालयों के शाला दर्पण पोर्टल व निजी विद्यालयों के पी.एस.पी. पोटल में नियमनुसार समानता रखते हुए दोहरी निति बन्द करने, बिना टी.सी. के राजकीय/ गैर-राजकीय विद्यालयों में प्रवेश पर पूर्णतय रोक लगाने की मांग की है। एसआरएस शिक्षण संस्था संघ ने मांग की है कि उक्त मांगो को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करने किया जायेा जिससे निजी स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना सहयोग निरन्तर देने के लिये वचनबद्ध रहें। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा, तहसील अध्यक्ष महावीर शर्मा, अशोक सुथार, राजेश मिढढ़ा, भारतभूषण कौशिक, शिंटू मिश्रा, सिद्धार्थ बिश्नोई, रविन्द्र श्रीवास्तव, रिंकू मिश्रा, रविन्द्र भाम्भू, विवेक भार्गव, कुलदीप शर्मा, पवन शर्मा, लोकेश शर्मा, गया प्रसाद, अखिलेश छाबड़ा, जगदीश स्वामी, मनीराम शर्मा, रामकुमार रोकणा, दलवीर सिंह, एसडी जोरा, हवा सिंह, ओमप्रकाश संाई, जसवंत सिंह, कृष्ण पारीक सहित अन्य निजी स्कूल संचालक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।