संवाददाता भीलवाड़ा। मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत ने विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आमजन से कोरोना जागरूकता संवाद किया। विशेष बात यह रही कि इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ डाॅक्टर्स ने अपने विचार साझा करते हुए कोरोना की जंग में सामाजिक जागरूकता की आवश्यकता जताई। प्रदेश के पंचायत मुख्यालयों से जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी इस आयोजन में शामिल हुए। आयोजन का सीधा प्रसारण फेसबुक व यू-ट्यूब पर भी किया गया जहां से हजारों लोगों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। भीलवाड़ा की सभी ग्राम पंचायतें कार्यक्रम से जुड़ी और जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, एडीएम शहर एन के राजोरा, एसडीएम रिया केजरीवाल, मेडीकल काॅलेज प्रिसिंपल डाॅ शलभ शर्मा, सीएमएचओ डाॅ.ॉ मुश्ताक खान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्राी ने कहा कि निरोगी राजस्थान अभियान को लेकर राज्य सरकार ने काफी तैयारियां कर ली थीं। उस तैयारी का फायदा कोरोना महामारी से लड़ने में मिला। राज्य सरकार ने बेहतर प्रबंध करते हुए राज्य में चिकित्सा सेवाएँ सुदृढ़ की वहीं लाॅकडाउन में किसी को भूखा नहीं सोने दिया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।