राजकीय अस्पताल मामला: पीएमओ राजनेतिक दबाव में कार्य कर रहा है -पारीक

0
185

हनुमानगढ़। टाउन की जिला अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल पीएमओ डॉक्टर दीपक सैनी से मिला और उनसे वस्तुस्थिति जानने के लिए कुछ दस्तावेज की मांग की ।पीएमओ ने किसी तरह के दस्तावेज देने में असमर्थता जताते हुए उन्हें उच्च स्तर पर सम्पर्क करने के लिए कहा ।उनसे हुई बातचीत से यही बात निकल कर सामने आई कि जिसका राजनीतिक खूंटा मजबूत होगा वहां अस्पताल बन जाएगा।डॉक्टर सैनी ने बताया मेडिकल कालेज से सम्बद्ध अस्पताल कहां बनेगा इसकी जानकारी राजस्थान मेडिकल एजुकेशन कार्यालय से ही मिल सकती है।उन्होंने बताया कि अभी तक अस्पताल निर्माण को लेकर 3 सीपीआर बन चुकी हैं।इनमें से 2 टाउन और 1 जंक्शन की बनी है।अस्पताल कहां बनेगा यह नेशनल मेडिकल कमेटी और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन करेगी।जिस सीपीआर पर ये दोनों एजेंसी स्वीकृति देंगी उसी की डीपीआर जारी कर वहां अस्पताल  बनाने  की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।उन्होंने बताया कि जंक्शन में मेडिकल कॉलेज के विस्तार के दृष्टिगत अतिरिक्त जमीन अवाप्त की गई है। एक सवाल के जवाब में पीएमओ ने बताया हमें इस आरे में कुछ पता कि जिला अस्पताल यहा रहेगा या नवा बाईपास पर जायेगा । देवेन्द्र पारीक ने बताया पीएमओ राजनेतिक दबाव में कार्य कर रहा है, पीएमओ ने नागरिकों को काई संतुष्ट जवाब नहीं दिया कि अस्पताल यहा रहेगा या नवा बाईपास पर जायेगा । अन्त में पीएमओ ने कहा राजनेतिक दबाव से ही यह जिला हस्पताल रूक सकता है । इस मौके पर दैवेन्द्र पारीक,भगवान सिंह खुड़ी, मदन बाठिया, मदन अरोड़ा,बलकरण सिंह ढिल्लो,अमृत गर्ग,सुशील जैन,हरि खदरीया,बन्टी मिढा,जसकरण सिंह,रमेश डाबला,सतपाल मौर्या,रमेश पेन्टर,महेश वर्मा,मदन बैनिवाल,राजेन्द्र गुन्टर,आकाश गर्ग कामरेड बहादुर सिंह,विकास शर्मा,जगदीश साई,राजेश वाधवाणआदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।