राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोड़कियां को मिला आर्दश सम्मान

0
228

हनुमानगढ़ । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोडकियां को  आदर्श विद्यालय के सम्मान से सम्मानित किया गया । उन्होने बताया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोड़कियां ने राजस्थान राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जयपुर में टैगोर विद्यालय के दीप सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षामंत्री बुलाकी दास कल्ला, उच्च शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग, शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल अतिरिक्त शिक्षा सचिव पी के गोयल द्वारा प्रधानाचार्य पवन कुमार कौशिक को प्रशस्ति पत्र, सम्मान प्रतीक, शॉल, श्रीफल सहित 26000/- रू. का चेक विद्यालय विकास के लिए भेंट किया गया। विद्यालय को यह पुरस्कार व सम्मान बीते सत्र में 25 विभिन्न प्रकार के मानदण्ड में सर्वोच्च प्रदर्शन करने पर दिया गया है।

प्रधानाचार्य पवन कुमार कौशिक ने बताया कि बीते सत्र में विद्यालय में लगभग 15 प्रतिशत नामांकन वृद्धि, विद्यालय का उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा परिणाम, उत्कृष्ट आधारभूत सुविधाएं, भामाशाहों के सहयोग से विकास कार्य करवाने, सीसीटीवी कैमरों से युक्त परिसर, व्यावसायिक शिक्षा द्वारा रोजगार उपलब्धता, सुसज्जित लैब व एबीएल कक्ष, खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन, एनएसएस, स्काउट , यूथ एवं इको क्लब जैसी सह शैक्षणिक गतिविधियों, प्रोजेक्टर व अन्य ई-लर्निंग  संसाधनों द्वारा प्रभावी शिक्षण, आकर्षक चार दिवारी सहित भव्य परिसर इत्यादि विशेषताओं तथा विद्यालय के समस्त कार्मिकों के उत्कृष्ट प्रयास, विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षा अधिकारियों, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, भामाशाहों के सहयोग से सम्पूर्ण राज्य में विद्यालय को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।