सरकारी कर्मी को की पांच सूत्री मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन

0
83

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर भारत सरकार के प्रस्तावित बजट वर्ष 2024-25 में सरकारी कार्मिकों की 5 सूत्रीय मांगो को सम्मिलित करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत को ज्ञापन सोपा जानकारी के अनुसार कैलाश कहार ने बताया कि भारत सरकार के प्रस्तावित बजट वर्ष 2024-25 में सरकारी कार्मिकों को राजस्थान राज्य में पुनः प्रभावी की गई पुरानी पेंशन योजना को निरन्तर रखने की घोषणाहो आठवां वेतन आयोग के गठन की घोषणा हो आयकर छूट की मांग की कोविड-19 संक्रमण काल में सरकारी कर्मचारियों मंहगाई भत्ते के एरियर राशि के भुगतान की घोषणा हो विभिन्न विभागों में नियमित पदों पर संविदा कार्मिकों की नियुक्ति की प्रथा को समाप्त करनेके साथ ही विभिन्न विभागों में लाखों नियमित रिक्त पदों को नियमित नियुक्ति से भरने की
घोषणा की पांच सूत्री मांग रखते हुए ज्ञापन दियाइस मौके पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला संयोजक कैलाश चंद्र कहार दीपक कुमार कोली अनिल पारीक कृष्ण कुमार मीणा महेंद्र कुमार नायक दुर्गा शंकर बैरवा केदार जाट सूर्य प्रकाश मीणा लोकेश नायक प्रवीण जवालिया खेमराज मीणा सुरेश मीणा एएनएम जिला अध्यक्ष सुशीला सेन आदि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।