शाहपुरा शाहपुरा ग्राम पंचायत डोहरिया के उम्मेदपुरा ग्राम में आम आदमी द्वारा अतिक्रमण करने जैसी शिकायते तो अक्सर आती रहती है।पर सरकारी कर्मचारी द्वारा अतिक्रमण करने वाली बात तो थोड़ी गम्भीर है।जहां अनुसूचित जाति के घरों के रास्ते पर लोहे की फाटक लगाकर अतिक्रमण कर रखा है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। अतिक्रमणकारी परमेश्वर जाट उम्मेदपुरा के सरकारी विद्यालय में शारीरिक शिक्षक एवं स्थानीय सरपंच सत्य प्रकाश बैरवा के नजदीकी होने से सरपंच अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नहीं कर रहा है।
सरपंच सत्यप्रकाश बैरवा का कहना है उपखण्ड अधिकारी फूलिया कलां के निर्देश पर ग्राम पंचायत द्वारा पूर्व में अतिक्रमण को हटाया गया था। वापस अतिक्रमण करने की शिकायत नहीं मिली है।यदि अतिक्रमणकारी द्वारा दुबारा अतिक्रमण किया है तो प्रकरण से उच्चाधिकारियों को अवगत करा कर अतिक्रमण विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही करायी जाएगी। सत्य प्रकाश बैरवा सरपंच डोहरिया तहसील फुलिया कलां ग्रामीणों की शिकायत पर अतिक्रमण को पूर्व मेंं हटाया गया था। यदि वापिस अतिक्रमण किया गया है तो नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी। राजकेश मीना उपखण्ड अधिकारी फूलिया कलां
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।