बड़ा ऐलान: इन तीन बैंकों को मर्ज कर बनने जा रहा है देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक

0
427

नई दिल्ली: मोदी सरकार बैंकों की विलय प्रक्रिया की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए देना, विजया और बैंक ऑफ बड़ौदा का विलय करने का सोचा है और इनके विलय से बनने वाला बैंक देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा। अभी देश में बैंक ऑफ बड़ौदा के 5,502, विजया बैंक के 2,129 और देना बैंक के 1,858 ब्रांच हैं।

इनके विलय के बाद नए बैंक का 9,489 ब्रांच हो जाएंगे। इसी तरह बैंक ऑफ बड़ौदा के अभी 56,361 कर्मचारी, विजया बैंक के 15,874 कर्मचारी और देना बैंक के 13,440 कर्मचारी हैं। इन्हें मिलाकर नए बैंक में कुल कर्मचारियों की संख्या 85,675 हो जाएगी। इसके साथ ही, नए बैंक का कुल बिजनस 14 लाख 82 हजार 422 करोड़ रुपये का हो जाएगा।

इस खबर की जानकारी वित्त मंत्रालय के अधीन आनेवाले वित्तीय सेवा विभाग के सचिव राजीव कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। उन्होंने बताया कि तीनों बैंकों के विलय के बाद जो नया बैंक अस्तित्व में आएगा, वह देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा।

ये ही नहीं राजीव ने इन बैंकों से होने वाले फायदे एक पोस्ट के जरीए समझाने की कोशिश की जो कुछ इस तरफ हैं।
1. विलय से बना नया बैंक देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा।
2. आर्थिक पैमानों पर यह मजबूत प्रतिस्पर्धी बैंक होगा।
3. इसमें तीनों बैंकों के नेटवर्क्स एक हो जाएंगे, डिपॉजिट्स पर लागत कम होगी और सब्सिडियरीज में सामंजस्य होगा।
4. इससे ग्राहकों की संख्या, बाजार तक पहुंच और संचालन कौशल में वृद्धि होगी। साथ ही, ग्राहकों को ज्यादा प्रॉडक्ट्स और बेहतर सेवा ऑफर किए जा सकेंगे।
5. विलय के बाद भी तीनों बैंकों के एंप्लॉयीज के हितों का संरक्षण किया जाएगा।
6. बैंकों की ब्रैंड इक्विटी सुरक्षित रहेगी।
7. तीनों बैंकों को फिनैकल सीबीएस प्लैटफॉर्म पर लाया जाएगा।
8. नए बैंक को पूंजी दी जाएगी।

आपको बता दें मोदी सरकार इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोगी बैंकों का एसबीआई में विलय किया जा चुका है। दरअसल, सरकार बैंको का एक-दूसरे में विलय इसलिए करती है क्योंकि इन बैंकों पर खर्चा उनके मुनाफे से ज्यादा आता है। अभी तक इस बात की घोषणा नहीं हुई है कि ये प्रक्रिया कब तक पूरी कर ली जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें-

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं