स्वंयसेविकाओं से महाविद्यालय परिसर में सफाई कार्य करवाया

0
104

हनुमानगढ़। स्थानीय व्यापार मण्डल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हनुमानगढ़ टाउन में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई-1 के विशेष शिविर के द्वितीय दिवस में स्वंयसेविकाओं से महाविद्यालय परिसर में सफाई कार्य करवाया गया। गमलों में लगे पोधों की काट-छांट की तथा गमलों के रंग करवाया गया। परिसर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें महाविद्यालय की पलक ग्रुप की छात्राऐं प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान पर मोनिका ग्रुप की छात्राऐं रही। महाविद्यालय की प्राचार्य डां० नीलम गौड़ ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही छात्राओं को सम्मानित किया। ईकाई प्रभारी श्रीमती अनुं मुंजाल ने स्वंयसेविकाओं को नाश्ते में छोले-भटूरे खिलायें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।