उत्तरप्रदेश: अटकती सांसों का जिम्मेदार कौन?

0
900

उत्तरप्रदेश: गोरखपुर में बीते 48 घंटों के दौरान हुई 30 बच्चों की मौत के बाद यहां के अस्पताल सवालों के घेरे में हैं। बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज पर लापरवाही के गंभीर आरोप लग रहे हैं। अस्पताल के मुताबिक बच्चों की मौतें इंसेफेलाइटिस (दिमागी बुखार) की वजह हुई हैं। लेकिन कहा जा रहा है कि इसके पीछे ऑक्सीजन की कमी एक बड़ी वजह हो सकती है। हालांकि, प्रशासन का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी से मौतें नहीं हुई हैं।

इस बीच शनिवार को 11 साल एक और बच्चे ने बीआरडी अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि इस बच्चे की मौत दिमागी बुखार की वजह से हुई है।

दरअसल, अस्पताल में लिक्विड ऑक्सीजन गुरुवार से ही बंद थी और शुक्रवार को सारे सिलेंडर भी खत्म हो गए. बताया जा रहा है कि 69 लाख रुपये का भुगतान न होने की वजह से ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली फर्म ने ऑक्सीजन की सप्लाई गुरुवार की रात से ठप कर दी थी।

गोरखपुर के जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने भुगतान की वजह से ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने की बात तो स्वीकार की है। लेकिन ऑक्सीजन की कमी से किसी भी रोगी की मौत होने की खबरों को खारिज किया है। इस बीच शनिवर सुबह अस्पताल में और ऑक्सिजन सिलिंडर मंगाए गए हैं।

gorakhpur_081217082219

पांच दिनों में 60 बच्चों की मौत हो चुकी है

मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 7 अगस्त को 9, 8 अगस्त को 12, 9 अगस्त को 9, 10 अगस्त को 23 और 11 अगस्त को 07 बच्चों की मौत हुई है। इस घटना की मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। ये ही नहीं, जिला अधिकारी ने 5 सदस्यों की टीम भी बनाई है जो आज अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। बता दें आज सीएम योगी भी गोरखपुर जा सकते हैं।

gorakhpur33_1502509584_618x347

इस्तीफा दें सीएम योगी

कांग्रेस नेता महाबल मिश्रा ने मुख्यमंत्री से लेकर स्वास्थ्य मंत्री तक का इस्तीफा मांगा है। महाबल मिश्रा ने कहा कि यह कुशासन है। 30 बच्चों की मौत हो गई है। इसकी पूरी तरह से जांच होनी चाहिए और जो दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो। योगी और मोदी इतनी बड़ी-बड़ी बातें करते रहते हैं और अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं है। नैतिकता के आधार पर योगीजी को खुद इस्तीफा देना चाहिए। केंद्र से लेकर राज्य तक भाषण और दबाव की राजनीति चल रही है। जातिगत राजनीति चल रही है और जमीनी स्तर पर यह घटना बयां कर रही है कि कोई काम नहीं हो रहा है।

up

राजनीति हुई शुरू

वहीं बच्चों की मौत ने अब राजनीतिक रंग ले लिया हैं। विपक्ष ने मामले पर योगी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि गोरखपुर मे ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की दर्दनाक मौत, सरकार ज़िम्मेदार। कठोर कार्रवाई हो, 20-20 लाख का मुआवज़ा दे सरकार। वहीं राहुल गांधी का ट्वीट आया कि बीजेपी सरकार इसके लिए जिम्मेदार हैं। लापरवाही बरतने वालों को सजा मिलनी चाहिए। बीएसपी की ओर किए गए ट्वीट में लिखा गया कि योगी सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए और स्वास्थ मंत्री समेत हॉस्पिटल के स्टॉफ को जेल भेज देना चाहिए।

ये भी पढ़ें:

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरे

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)