राहुल गांधी क्यों हो गए PM मोदी से ज्यादा पॉपुलर, Google ट्रेंड्स ने बताया सच

0
464

जयपुर: विधानसभा चुनावों के नतीजे देखकर आप हैरान जरूर हुए होंगे कि मोदी लहर का असर राहुल गांधी के सामने इतना फीका कैसे पड़ गया है। तो आपको बता दें, इसकी तैयारी जितनी जमीनी स्तर पर चल रही थी उतनी ही तैयार जनता गूगल से कर रही थी।

बात जरा अटपटी लगेगी लेकिन ये सच है, हाल ही में सामने आए गूगल ट्रेंड्स से ये साबित होता है कि राहुल गांधी की पप्पू वाली छवि को लोगों ने काफी गंभीर लिया और इसको बदलने का निर्णय किया। दरअसल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में वोटिंग से लेकर नतीजों तक भाजपा से ज्यादा कांग्रेस को गूगल पर सर्च किया गया।

गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक चुनावों के दौरान मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ में डाॅ. रमन सिंह और राजस्थान में सचिन पायलट के बारे में लोगों ने ज्यादा सर्चिंग की। राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बराबरी से सर्च किए गए, जबकि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोगों ने मोदी से ज्यादा राहुल को सर्च किया। ये सर्च क्यों किया है ये नहीं मालूम लेकिन ये सकेंत भविष्य के लिए काफी कुछ कहते दिखाई दे रहे हैं।

सबसे पहले बात करते हैं मोदी और राहुल गांधी। आपको बता दें 6 अक्टूबर को पांचों राज्यों की चुनाव तारीखों का ऐलान हुआ था और गूगल पर 6 अक्टूबर से लेकर 8 दिसंबर तक के ट्रेंड्स मौजूद हैं। जिनमें 6 अक्टूबर को पीएम मोदी को 70 और राहुल गांधी को सिर्फ 9 प्वॉइंट्स मिले थे। जबकि 8 दिसंबर को मोदी को 65 और राहुल गांधी को 9 प्वॉइंट्स ही मिले। लेकिन आपको बता दें इसके बावजूद राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी से काफी पॉपुलर रहे।

ये वह आंकड़े जो गूगल पर सर्च किए लेकिन हम आपको वो आंकड़े बताते हैं जो तीन राज्यों से गूगल ने जुटाएं। इन तीनों राज्यों को देखें तो मोदी, राहुल से पीछे हैं। राजस्थान में मोदी को 100, मध्य प्रदेश में 41 और छत्तीसगढ़ में सिर्फ 12 प्वॉइंट्स ही मिले। जबकि, राहुल गांधी को राजस्थान में 100, मध्य प्रदेश में 90 और छत्तीसगढ़ में 34 प्वॉइंट्स मिले। 

गूगल ट्रेंड्स पर मोदी और राहुल गांधी 

नामवेब सर्चन्यूज सर्चईमेज सर्चयूट्यूब सर्च
नरेंद्र मोदी50566255
राहुल गांधी8231714


राजस्थान-

गूगल ट्रेंड्स पर वसुंधरा, सचिन पायलट, अशोक गहलोत, बीजेपी और कांग्रेस की सर्चिंग 

नामवेब सर्चन्यूज सर्चईमेज सर्चयूट्यूब सर्च
वसुंधरा राजे832127
सचिन पायलट40282338
अशोक गहलोत40186
बीजेपी80286675
कांग्रेस91334064

मध्यप्रदेश-

गूगल ट्रेंड्स पर शिवराज, सिंधिया, कमलनाथ, बीजेपी और कांग्रेस की सर्चिंग

नामवेब सर्चन्यूज सर्चईमेज सर्चयूट्यूब सर्च
शिवराज सिंह चौहान23181118
ज्योतिरादित्य सिंधिया80109
कमल नाथ3084
बीजेपी43293341
कांग्रेस49161335

छतीसगढ़-

गूगल ट्रेंड्स पर रमन सिंह, अजीत जोगी, भूपेश बघेल, बीजेपी और कांग्रेस की सर्चिंग 

नामवेब सर्चन्यूज सर्चईमेज सर्चयूट्यूब सर्च
रमन सिंह16037
अजीत जोगी16006
भूपेश बघेल3002
बीजेपी3081126
कांग्रेस328420

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं