Google Pay इस्तेमाल करने वालों के लिए बुरी खबर, मोबाइल रिचार्ज पर अलग से लगेगा चार्ज…पढ़े पूरी खबर

भारत में Google Pay इस्तेमाल करने वालों को अब मोबाइल रिचार्ज के लिए अलग से पैसे देने पड़ेंगे। अभी तक गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज करने पर अलग से पैसे यानी कोई एक्स्ट्रा शुल्क नहीं देना होता था लेकिन अब देना पड़ेगा।

0
324

Google Pay Starts Charging : भारत में Google Pay इस्तेमाल करने वालों को अब मोबाइल रिचार्ज के लिए अलग से पैसे देने पड़ेंगे। अभी तक गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज करने पर अलग से पैसे यानी कोई एक्स्ट्रा शुल्क नहीं देना होता था लेकिन अब देना पड़ेगा। गूगल ने इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन कई यूजर्स ने यह दावा किया है कि Google Pay ने कन्वीनियंस फीस के नाम पर पैसे लेना शुरू कर दिया है।

बता दें कि जब गूगल ने जब यह सुविधा शुरु की थी, तब यह कहा था कि उसके Google Pay पर मोबाइल रिचार्ज हमेशा फ्री रहेगा। इसके लिए अलग से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। उस दौरान फोनपे और पेटीएम मोबाइल रिचार्ज के लिए एक्स्ट्रा चार्ज वसूल रहे थे।

ये भी पढ़े : UPI से पेमेंट करने वाले ध्यान दें, 31 दिसंबर से पहले कर ले ये जरुरी काम वरना बंद होगी ID

जाने-माने टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट में साफ देखा जा सकता है कि जियो के 749 रुपये वाले रिचार्ज के लिए गूगल पे 752 रुपये ले रहा है। यानी  गूगल पे 3 रुपये कन्वीनियंस चार्ज के रूप में जुड़ा है। यह फीस एप से यूपीआई और कार्ड दोनों पेमेंट मोड में देना होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक 100 रुपये या इससे कम के रिचार्ज पर कोई एक्स्ट्रा शुल्क नहीं देना होगा। 200-300 रुपये तक के रिचार्ज के लिए 2 रुपये और इससे अधिक के रिचार्ज के लिए 3 रुपये कन्वीनियंस फीस के रूप में देना होगा। पेटीएम और फोनपे भी इसी तरह का शुल्क वसूलते हैं।

ये भी पढ़े : राखी को चाहिए शाहरुख खान के जैसे क्यूट बच्चे, किंग खान से मांगा स्पर्म…पढ़े पूरी खबर

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।