गुड टच और बेड टच, समझ संपर्क की चुप्पी तोड़ो के बारे में समझाया

0
130
हनुमानगढ़। जंक्शन के सेक्रेड हॉट विद्यालय के प्रांगण में दिनांक 8 दिसंबर 2023 को आरएससीएसई, आरएचआई, मार्गेस्टा और इनाया के संयुक्त तत्वाधान  से चलाए गए कार्यक्रम  गुड टच और बेड टच, समझ संपर्क की चुप्पी तोड़ो, फॉक्सो एक्ट के बारे में समझाया गया । इस कार्यक्रम की मुहिम जितेंद्र सोनी आईएएस ऑफिसर के द्वारा चलाई गई, जिसका अनुसरण करते हुए श्रीमती मोनिका तंवर एवं उनके सहयोगी सुश्री महजबीन ने इस कार्यक्रम को अपनी चरम सीमा तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया, उनके इस कार्यक्रम में हम सबको भागीदार बनने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ, ऐसे वचनों के साथ सेक्रेड हार्ड विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीना वर्मा ने कार्यक्रम को उसकी सफलता की ओर अग्रसर किया, तथा इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी.
बच्चों ने अपनी जिज्ञासा को शांत करते हुए कई प्रश्न पूछे और पूछे गए प्रश्नों का जवाब पाकर अपनी ज्ञान जिज्ञासा को शांत किया । विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर अपने ज्ञान में इजाफा किया, सभी अध्यापिकाओं ने भी इस महत्वपूर्ण जानकारी के प्रति अपनी जागरूकता दिखाई, सेक्रेड हार्ट विद्यालय के सभी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को अपने प्रांगण में आयोजित कर हर्षाेलास से प्रफुल्लित हुए नहीं समाये । इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा इनाया फाउंडेशन की तरफ से आयोजित चित्रकला  प्रतियोगिता में भी भाग लिया गया एवं प्रशसनीय कलाकृतियों को पुष्कर भी प्राप्त हुये।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।