निराश्रित पशुओं के बारे में सोचना हमारा कर्तव्य – राठी
हनुमानगढ़। गंगानगर फाटक स्थित श्री बालाजी रसोई द्वारा रविवार की रात्रि 10 बजे गुड रथ यात्रा का आयोजन किया गया। उक्त गुड़ यात्रा में श्री बालाजी रसोई हनुमानगढ़ के सभी सेवादारों व हनुमानगढ़ के सभी गौ सेवा समितियों द्वारा सहयोग दिया गया। गुड रथयात्रा को हरी झंडी नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवा , जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष व पार्षद तरुण विजय, पार्षद गुरदीप चहल, पार्षद श्याम सुंदर झंवर, ललित सोनी द्वारा किया गया। समिति अध्यक्ष जगदीश राठी ने बताया कि यह गुड़ रथ यात्रा निराश्रित पशुओं के लिए 7 दिन का अभियान है। ऐसा श्री बालाजी रसोई द्वारा ही किया गया जो कि हनुमानगढ़ कि ऐसी पहली संस्था है जिसने निराश्रित पशुओं के लिए एक अच्छी पहल शुरू की है। शहरवासियों द्वारा हमें उम्मीद से बढ़कर सहयोग मिल रहा है आज हम सभी गौ सेवा समितियों का हार्दिक आभार व धन्यवाद व्यक्त करते हुए अपना कीमती समय इस अभियान में दिया। इस कड़ाके की सर्दी में गायों के लिए गुड बहुत ही उपयोगी होता है और ऐसी सोच हम सभी को रखनी चाहिए कि जो आवारा पशु से दिख रहे हैं उन्हें गुड़ जैसी सुविधा उपलब्ध करवानी चाहिए अगर हो सके तो कम्बल की भी व्यवस्था करनी चाहिए। निराश्रित पशुओं के लिए अगर हम नहीं सोचेंगे तो कौन सोचेगा आमजन ने जो सहयोग दिया उनके हम सदैव आभारी रहेंगे उम्मीद करते हैं कि आगे भी इससे बढ़कर सहयोग बना रहेगा । इस मौके पर मीडिया प्रभारी नवीन बाकोलिया ने बताया कि ऐसा करने वाली जिले की पहली संस्था है और गुड रथ यात्रा को हम उत्सव की तरह देखते हैं। इस मौके पर अध्यक्ष जगदीश राठी , उपाध्यक्ष लवली उपवेजा, सचिव गुरसेवक सिंह, सलाहकार अनुज जिंदल, बस यात्रा प्रभारी नरेश सोनी, गणेश गिलहोत्रा, पवन पुजारी, गगन बंसल, रिंकू, प्रचार मंत्री बंटी तनेजा आदि मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।