रवींद्र जडेजा के लिए आई बड़ी खुशखबरी, बन गए पिता

0
422

नई दिल्ली: टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के लिए खुशखबरी आई है। वो बुधवार देर रात पिता बन गए हैं। राजकोट के स्टर्लिंग हॉस्पिटल में रीवा ने बेटी को जन्म दिया। बता दें कि रवींद्र जडेजा और रीवा की शादी 17 अप्रैल 2016 को हुई थी।

पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने अगले मैच में गुरुवार को एक और एशियाई टीम श्रीलंका का सामना करना है। द ओवल मैदान पर खेले जाने वाले में इस मैच में भारत की नजरें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने पर टिकी होंगी। पिछले मैच में जडेजा ने अश्विन की कमी को खलने नहीं दिया था। उम्मीद की जा रही है कि ये खिलाड़ी इस मैच में भी कुछ कारनामा कर दिखाएगा।

बता दें कि रवींद्र जडेजा 130 वनडे मैचों में 4.88 की इकॉनमी के साथ 153 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/36 रहा। वहीं बात अगर बल्लेबाजी की करें तो 90 पारियों में वह 85.54 की स्ट्राइक से 1888 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक भी जड़े हैं।

यहां किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)