हनुमानगढ़। रयान कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन, हनुमानगढ़ में गुरुवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय निदेशक करणवीर चौधरी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गणेश बंसल तथा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी व प्रतिष्ठित व्यवसायी बालकृष्ण गोल्याण उपस्थित रहे। समारोह में महाविद्यालय की छात्रा खुशबू सुपुत्री हेमंत डावरा को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा आयोजित बीकॉम मुख्य परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय की वरीयता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि गणेश बंसल ने कहा, “गोल्ड मेडल जीतना कोई सामान्य उपलब्धि नहीं है। यह छात्र-छात्राओं की कड़ी मेहनत और माता-पिता के त्याग का परिणाम है।
जिले की बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं, जो गर्व का विषय है।” विशिष्ट अतिथि बालकृष्ण गोल्याण ने शिक्षा को सर्वोपरि बताते हुए कहा, “शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है। यह हर क्षेत्र की नींव है।” कार्यक्रम में स्वर्ण पदक विजेता खुशबू को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, उनके मार्गदर्शक शिक्षकों जगदीश राय जिंदल, डॉ. अमित कुमार फुटेला, और बलजिंद्र कौर को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बास्केटबॉल खिलाड़ी चीनू एवं मीनू को ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी क्वालीफाई करने और वेस्ट जोन में उपविजेता रहने पर सम्मानित किया गया। मानस अभियान में उत्कृष्ट योगदान के लिए छात्रा डोली को भी सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के अंग्रेजी साहित्य विभाग के सहायक आचार्य ओमप्रकाश राजपुरोहित की प्रथम पुस्तक एहसास का विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को पुस्तक की प्रति भेंट की गई। समारोह के दौरान नशा मुक्ति अभियान पर आधारित मॉडल प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय निदेशक करणवीर चौधरी, प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित, और उप-प्राचार्य अनिल शर्मा द्वारा अतिथियों का स्मृति चिह्न देकर आभार व्यक्त करने के साथ हुआ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।