Gold Silver Price: धनतेरस से पहले सोना-चांदी हुआ महंगा, जानें त्यौहारों पर क्या रहेगा भाव

0
84

धनतेरस और दिवाली से पहले सोने और चांदी (Gold Silver Price) के भाव बढ़ते नजर आ रहे हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 558 रुपए बढ़कर 77,968 रुपए पर पहुंच गया। इससे एक दिन पहले इसके दाम 77,410 रुपए प्रति दस ग्राम थे।

वहीं, चांदी की कीमत में 4,884 रुपए की तेजी रही और यह 97,167 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रही है। इससे एक दिन पहले चांदी 92,283 रुपए पर थी। जल्द ही चांदी 1 लाख के पार होने वाली है। इससे पहले चांदी ने 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो का हाई बनाया था।

जानें सोना-चांदी का भाव
(सोने-चांदी के रेट में किसी तरह का कोई टैक्स शामिल नहीं है। जीएसटी, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स के कारण सोने-चांदी के रेट बदल सकते हैं।)

शहर 22K सोने के रेट 24K सोने के रेट
बैंगलोर 73000 रुपये 79640 रुपये
हैदराबाद 73000 रुपये 79640 रुपये
केरल 73000 रुपये 79640 रुपये
पुणे 73000 रुपये 79640 रुपये
वडोदरा 73050 रुपये 79690 रुपये
अहमदाबाद 73050 रुपये 79690 रुपये
जयपुर 73150 रुपये 79790 रुपये
लखनऊ 73150 रुपये 79790 रुपये
पटना 73050 रुपये 79690 रुपये
चंडीगढ़ 73150 रुपये 79790 रुपये
गुरुग्राम 73150 रुपये 79790 रुपये
नोएडा 73150 रुपये 79790 रुपये
गाजियाबाद 73150 रुपये 79790 रुपये

 

शहर चांदी की कीमत
बैंगलोर 97,000 रुपये
हैदराबाद 1,07,000 रुपये
केरल 1,07,000 रुपये
पुणे 1,01,000 रुपये
वडोदरा 1,01,000 रुपये
अहमदाबाद 1,01,000 रुपये
जयपुर 1,01,000 रुपये
लखनऊ 1,01,000 रुपये
पटना 1,01,000 रुपये
चंडीगढ़ 1,01,000 रुपये
गुरुग्राम 1,01,000 रुपये
नोएडा 1,01,000 रुपये
गाजियाबाद 1,01,000 रुपये

 

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।