27,500 के करीब पहुंचा सोना, और घट सकती है कीमत

0
335

दिल्ली: नोटबंदी के बाद से बाजार में गिरावट का दौर जारी है लेकिन इसी बीच सर्राफा बाजार से खबर मिली है कि सोना 27,535 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। आपको बता दें कि 13 दिसंबर को सोने का भाव 100 रुपये घटकर 28,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया था। फिलहाल बुधवार (14 दिसंबर) को कमजोर डॉलर के साथ बाजार अमेरिकी फेडरल रिजर्व पॉलिसी की मीटिंग का इंतजार कर रहा है।

हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सुबह 8.53 मिनट पर स्पॉट गोल्ड 0.2 प्रतिशत चढ़ते हुए $1,160.50 प्रति औंस पहुंच गया। पिछले सेशन में सोना 0.4 प्रतिशत गिरा था। वहीं चांदी के स्तर में भी हल्की गिरावट देखी गई। मंगलवार को चांदी  100 रुपये के सुधार के साथ 41,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थीं। वहीं बुधवार को यह 41,360 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गई।

अमेरिकी सोना भी 0.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ $1,151.34 औंस तक पहुंच गया। मुद्राओं को मापने वाला डॉलर इंडेक्स भी 0.1 प्रतिशत नीचे आ चुका है। सिंगापुर स्थित गोल्ड सिल्वर सेंट्रल के मैनेजिंग डायरेक्टर ब्रायन लैन के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने की कीमतों में इजाफा कमजोर डॉलर के कारण है और फर्क इससे भी पड़ेगा कि अमेरिकी फेडरल क्या तय करेगा।

बताया जा रहा है कि इस हफ्ते होने वाली फेडरल ओपन मार्केट कमिटी मीटिंग में फेडरल अमेरिकी ब्याज दरें बढ़ा सकता है। बता दें कि मीटिंग में क्या तय किया गया यह आज रात 12:30 बजे घोषित किया जाएगा। एचएसबीसी के एनालिस्ट जेम्स स्टील ने एक नोट में लिखा, हमें उम्मीद है कि जब तक एफओएमसी की मीटिंग का रिजल्ट नहीं आता तब तक सोना सुरक्षित भूमिका में रहेगा और हो सकता है कि वह कमजोर भी पड़ जाए।

दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड एक्सचेंज फंड एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट के होल्डिंग्स भी नवंबर के बाद से 9 प्रतिशत की गिरावट पर हैं। वहीं चांदी में भी पिछले सेशन में एक प्रतिशत की गिरावट आई थी, लेकिन वह 0.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16.94 प्रति औंस पर आ गई।

बता दें कि मंगलवार को सोना 3.05 डॉलर की गिरावट के साथ 1,159.75 डॉलर प्रति औंस बोला गया था। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.20 डॉलर कमजोर पड़कर 1,162.60 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका था। लंदन में चांदी भी 0.02 डॉलर टूटकर 17.04 डॉलर प्रति औंस बोली गई थी।

ये भी पढ़े: