Gold Mines Rajasthan: राजस्थान में सोने की खदान मिली है। अब राजस्थान देश में ऐसा दूसरा राज्य बन जाएगा जहां से सोना निकलेगा। इसके बाद देश में राजस्थान की सोने को लेकर 25% हिस्सेदारी हो जाएगी। वर्तमान में कर्नाटक हुट्टी और कोलार गोल्ड फिल्ड में सोने का खनन हो रहा है।
दरअसल बांसवाड़ा जिले के भूकिया-जगपुरा में भारतीय भू सर्वेक्षण विभाग ने जब तांबे की खोज की तो उन्हें सोने के भंडार भी मिले थे। अब दो खदानों की नीलामी का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसमें 1 माह में केंद्र के ई-पोर्टल से टेंडर भी हो जाएगा। खनन विभाग के अनुसार, भूकिया-जगपुरा के 14 वर्ग किमी में सोने के भंडार हैं।
इस एरिया में 113.52 मिलियन टन स्वर्ण अयस्क का आकलन किया गया है। जिसमें सोने के धातु की मात्रा 222.39 टन आंकी गई है। यहां स्वर्ण अयस्क खनन के दौरान एक लाख 74 हजार टन से अधिक कॉपर, 9700 टन से अधिक निकल और 13 हजार 500 टन से अधिक कोबाल्ट खनिज प्राप्त होगा।
ये भी पढ़ें: रेडमी का सस्ता स्मार्टफोन A3 भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत सबकुछ
खान सचिव आनंदी ने बताया कि भूकिया जगपुरा में इन खानों से सोने के साथ-साथ में कॉपर, निकल और कोबाल्ट भी निकाला जाएगा। इससे राजस्थान ही नहीं बल्कि भारत में इलेक्ट्रॉनिक, पेट्रोलियम, पेट्रोकेमिकल, बैटरी, एयर बैग सहित कई उद्योगों में निवेश के साथ ही रोजगार के अवसर भी डेवलप होंगे।
ये भी पढ़ें: राजस्थान पुलिस ने बदमाश पर रखा 50 पैसे का इनाम, मामला जानकर फूट पड़ेगी हंसी
कॉपर इंडस्ट्रीज के साथ ही इलेक्ट्रोनिक क्षेत्र में कच्चे माल की उपलब्धता बढ़ेगी, वहीं निकल से बैटरी उद्योग, सिक्कों की ढलाई, इलेक्ट्रोनिक उद्योग आदि को बूम मिलेगा। कोबाल्ट एयर बैग, पेट्रोकेमिकल उद्योग में उपयोग आ सकेगा और कच्चे माल की आपूर्ति के लिए विदेशों पर निर्भरता कम होगी। राजस्थान में देश के करीब 25 प्रतिशत स्वर्ण भण्डार माने जा रहे हैं।
खबर पसंद आयी तो व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।