शाहपुरा शाहपुरा भीलवाड़ा जिला क्षेत्र के दो युवकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल एवं चौथा स्थान प्राप्त किया जानकारी के अनुसार ढिकोला उप तहसील के टाइगर माली ने चौथा स्थान प्राप्त किया वही भीलवाड़ा निवासी हसनैन अंसारी ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया उदयपुर में आयोजित बेटल आफ द फिटटेस्ट सैशन 7 चेम्पियन शीप में मोहम्मद हसनेन अंसारी
भीलवाड़ा ने एमपी एसजिवाईएम से तैयारी करके प्रतियोगिता में भाग लिया ओपन स्टेट लेवल बेरंच प्रेंस चेम्पियन शीप 2024 में प्रथम स्थान गोल्ड मेडल प्राप्त किया व साथ ही बेटल आफ द फिटटेस्ट सैशन 7 चेम्पियन शीप में ओपन स्टेट लेवल डेड लिफ्ट चेम्पियन शीप 2024 में द्वितीय स्थान सिलवर मेडल प्राप्त किया ढीकोला उप तहसील के युवक टाइगर माली ने मेवाड़/वागड़ लेवल बोडी बिल्डिंग एंड मैन फिजिक्स चैंपियनशिप 29 दिसंबर 2024 रविवार को अशोक ग्रीन 100फिट रोड शोभागपुरा(उदयपुर)आयोजित उदयपुर डिस्ट्रिक्ट बोड़ी बिल्डर असोसिएशन वेट कैटिगरी 57 kg प्रतियोगिता में भाग लेकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया और वेट कैटिगरी 0-55 में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।