शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर पंचमुखी दरबार मंदिर के महंत श्री लक्ष्मण दास त्यागी जी महाराज के साथ साथ ओंकारेश्वर दरबार के महंत श्री श्याम सुंदर दास जी महाराज के सानिध्य में दूधवाला ब्रांड के नये लोगो का विमोचन किया गया।
इस मौके पर गोकुल डेयरी के मुख्य सलाहकार मुरलीधर व्यास, मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक चौबे एवम जनरल मैनेजर अमित व्यास उपस्थित रहे।डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक चौबे ने बताया की नये वित्तिय वर्ष से दूधवाला ब्रांड के सभी तरह के दूध एवम दूध के उत्पाद नये लोगो एवम नयी डिजाइन के साथ उपभोक्ताओं को विक्रय किये जायेंगे। गोकुल डेयरी ने इस नये लोगो को पूरे भारत वर्ष के लिए ट्रेड मार्क एवम पेटेंट करवा लिया है।
संस्था वर्तमान में उदयपुर, कोटा, राजसमंद, अजमेर, चितौड़ एवम भीलवाड़ा जिले के उपभोक्ताओं को करीब 27 हजार लीटर दूध एवम दूध के गुणात्मक उत्पाद उपलब्ध करवा रही है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।