Godavari Biorefineries: आज से ओपन हुआ गोदावरी बायोरिफाइनरीज का IPO, जानें इसके बारें में सबकुछ

149

गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड (Godavari Biorefineries IPO) का इनिशियल पब्लिक ऑफर आज यानी IPO 23 अक्टूबर को ओपन हो गया है। निवेशक इस इश्यू के लिए 25 अक्टूबर तक बिडिंग कर सकेंगे। 30 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।

इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹554.75 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹325 करोड़ के 9,232,955 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹229.75 करोड़ के 6,526,983 शेयर बेच रहे हैं।

कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा करीब 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

ये भी पढ़ें: Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान ‘डाना’ का रेलवे पर बड़ा असर, रद्द हुईं 197 ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट

कंपनी के बारें में
साल 1956 में स्थापित हुई गोदावरी बॉयोरिफाइनरीज एथेनॉल के केमिकल्स बनाती है। जून 2024 तक के डेटा के मुताबिक, कंपनी की एथेनॉल बनाने की प्रतिदिन क्षमता 570 किलोलीटर है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में बॉयो-बेस्ड केमिकल्स, शुगर, अलग-अलग प्रकार के एथेनॉल, पावर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: Hyundai India Share Price: बाजार में लिस्ट होते ही डूबने लगे शेयर, जानिए देश का सबसे बड़ा IPO क्यों हुआ फ्लॉप?


लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…

इनका इस्तेमाल फूड, बेवरेजेज, फार्मा,फ्लेवर्स और फ्रेगरेंसेज,पावर,फ्यूल, पर्सनल केयर और कॉस्मेटिक्सजैसी इंडस्ट्रीज में होता है। गोदावरी बॉयोरिफाइनरीज के दो मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटीज और तीन आरएंडडी फैसिलिटीज हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।