ईश्वर हर जगह नहीं हैं इसलिए उसने माँ को बनाया- लायंस क्लब हनुमानगढ

0
295
हनुमानगढ़। ईश्वर हर जगह नहीं हैं इसलिए उसने माँ को बनाया, पत्रकार रुडयार्ड किपलिंग की कही गयी बात को याद करते हुए सचिव भारतेन्दु सैनी ने कहा कि हमारे समाज में माँ को भगवान के समान दर्जा दिया जाता है, हमारा समाज ही नहीं अपितु पूरे संसार में भगवान के बाद अगर कोई बोले तो माँ की ही पूजा की जाती है। माँ को परिभाषित करने के लिए शब्द कम पड़ जायेंगें लेकिन उसे हम कुछ शब्दों में परिभाषित नहीं कर पायेंगें। वैसे माँ के बलिदान उनके प्यार को शब्दों में या किसी एक दिन स्पेशल बनाकर नहीं कर सकते है. मदर्स डे रोज सेलिब्रेट होना चाहिए, ताकि हम अपनी माँ के कार्य को दिल से समझ सकें और उन्हें वो सम्मान दें जिसकी वो हक़दार है। कोषाध्यक्ष साहिल फतेहगड़िया ने बताया कि कोरोना काल के समय माँ की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है, एक और कुछ व्यापार को छोड़कर अधिकतर व्यापार बन्द पड़े हैं, रोज़ कमाकर खाने वाले या मज़दूरी करने वाले लोगो पास रोज़गार नही है वहां एक मॉ है जिस पर एक तरफ़ अपने घर को जैसे तैसे करके चलाने की चुनौती है वहीं दूसरी और डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, पुलिस कर्मी, डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के लोग हम लोगो को बचाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं वहां भी माँ चिंता में होती है। एक माँ अपने आस पास न जाने कितने रूप में रहती है।रीजन चैयरमैन राधेश्याम सिंगला ने बताया कि इसी मदर्स डे को मनाने के लिए लायंस क्लब हनुमानगढ ने आज ऐसी माएँ जिसके पति नही है और घर पर खाने की दिक्कत है उनके पास जाकर राशन की किट का वितरण किया गया। कोरोना में जाने वाले लोगों की याद में एक मिनट का मौन रखकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें रीजन चैयरमैन राधेश्याम सिंगला,अध्यक्ष मोहित बलाडिया,सचिव भारतेन्दु सैनी, कोषाध्यक्ष साहिल फतेहगड़िया, रीजन सचिव मेघराज गर्ग,राम निवास मांडण, साहिल बलाडिया, आशीष बंसल,हिमांशु बलाडिया, कामलपाल उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।